संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में इस हफ्ते की कार्यवाही का आज अंतिम दिन है. राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही सत्तापक्ष के सदस्यों ने राणा सांगा को लेकर रामजी लाल सुमन की टिप्पणी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. लोकसभा में प्राइवेट मेंबर्स रेजोल्यूशन की कार्यवाही चल रही है.
लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार 1 अप्रैल को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. राज्यसभा की कार्यवाही शाम 5 बजे ही स्थगित हो गई थी. वहीं, लोकसभा की कार्यवाही का समय एक घंटे के लिए बढ़ाया गया था. शाम छह बजे स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही 1 अप्रैल तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
सपा सांसद आनंद भदौरिया ने लोकसभा में एयर फेयर को लेकर प्राइवेट मेंबर रेजोल्यूशन पर चर्चा के दौरान कहा कि महाकुंभ के दौरान क्या हुआ. विदेश जाना सस्ता था, प्रयागराज जाना महंगा. एक बार छोड़कर हमने हवाई जहाज से यात्रा नहीं की. हम ट्रेन में बैठकर दिल्ली आ जाते हैं. क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं है कि नागरिकों को सुरक्षा दे. सीआईएसएफ का खर्चा भी नागरिकों से ही क्यों वसूले जा रहे हैं. आज त्योहारों के मौसम में आप यात्रा नहीं कर सकते. इमरजेंसी में जब कोई कहीं जाता है तो फ्लाइट एक-दो दिन पहले ही होगी. प्रवासी मजदूर साल में एक ही बार यात्रा करते हैं और एक ही बार के किराये में सालभर की कमाई चली जाती है. एयरलाइंस मनमाने तरीके से अपने टैरिफ तय कर रही हैं. हवाई किराये पर एक अपर लिमिट तय होनी चाहिए. एक अर्द्धन्यायिक निकाय का गठन किया जाए. हमने कृषि मंत्री जी कि वो खबर भी पढ़ी थी कि महंगा किराया और महंगा टिकट लेने के बाद भी मंत्री जी को टूटी चेयर पर बैठकर यात्रा करनी पड़ी. नौजवान मंत्री जी हैं, सही समय है, यही समय है जब इतिहास में आप अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. ऐसी व्यवस्था निकालिए कि आम आदमी औसत किराये में सफर कर सके.
राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि एयरफेयर महत्वपूर्ण मुद्दा है. आज सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या हम सचमुच महंगा एयर टिकट खरीद रहे हैं? उन्होंने कहा कि बड़े शहरों के बीच टिकट का दाम क्यों कम रहता है. क्योंकि वहां इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो चुका है. पटना, गुवाहाटी, देवघर... यहां विमान सीमित उतर सकते हैं. एयर टिकट पर अथॉरिटी भी पैसा लेती है. पीएम का विजन है कि हर जगह छोटे-छोटे ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाएंगे. हमें बिहार के 14 करोड़ लोगों के लिए बिहार सरकार ने भी लिखकर दे दिया है भारत सरकार को कि हमें इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट चाहिए. एआई के उपयोग से अगर आप अभी टिकट बुक करेंगे तो सात हजार है, तुरंत देखेंगे तो नौ हजार हो जाएगा. कभी फौज के एयरपोर्ट के इर्द-गिर्द मत जाइए. वो कभी आपको पनपने नहीं देंगे. उनका अपना कानून है. भारत सरकार ने समय-समय पर फौजियों के एयरपोर्ट्स पर जाकर उस शहर का भविष्य समाप्त कर दिया है.
लोकसभा में भी प्राइवेट मेंबर्स रेजोल्यूशन की कार्यवाही शुरू हो गई है. आसन से कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने इसके लिए दो घंटे का समय आवंटित किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इसके बाद भी 12 सदस्य बाकी रह रहे हैं. सबको मौका देने के लिए सभा की सहमति हो तो समय दो घंटे बढ़ा दिया जाए. चर्चा के लिए समय दो घंटे बढ़ा दिया गया. लोकसभा में एयर फेयर को लेकर बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी ने प्राइवेट रेजोल्यूशन की शुरुआत की है.
केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने समुद्र द्वारा माल वहन विधेयक 2024 पर हुई चर्चा का जवाब दिया. सर्बानंद सोनोवाल ने इस बिल पर चर्चा के दौरान सदस्यों की ओर से उठाए गए एक-एक सवाल का जवाब दिया. इसके बाद यह विधेयक संशोधनों के साथ ध्वनिमत से पारित हो गया.
राज्यसभा में प्राइवेट मेंबर्स रेजॉल्यूशन के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने कहा कि देश में फ्यूचर अफेयर्स काउंसिल बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एआई कोई अचानक आई टेक्नोलॉजी नहीं है. ये बेसिक साइंस और कम्प्यूटर साइंस को मिलाकर बना है. हमें शिक्षा पर निवेश करना होगा. हमें देखना चाहिए कि कितने सरकारी स्कूल हैं जहां रिसर्च की सुविधा मिल रही है. 11वीं-12वीं के सरकारी स्कूलों की लैबोरेट्री में होता क्या है.
राज्यसभा में प्राइवेट मेंबर्स रेजॉल्यूशन की कार्यवाही शुरू हो गई है.
राज्यसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने विमान हितों का संरक्षण एवं प्रवर्तन विधेयक, 2025 पेश कर दिया है. राज्यसभा में इस विधेयक पर चर्चा जारी है. वहीं, लोकसभा में समुद्र द्वारा माल वाहन विधेयक 2024 पर चर्चा हो रही है.
राणा सांगा विवाद के बीच सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा में इसकी चर्चा की. उन्होंने कहा कि 17वीं लोकसभा में, इसी सदन में एक मुस्लिम सांसद का किस तरह से अपमान हुआ था, ये पूरे देश ने देखा है. राणा सांगा एक बहादुर योद्धा थे. धर्मेंद्र यादव का इतना कहना था कि आसन से जगदंबिका पाल ने उन्हें रोक दिया. आसन से जगदंबिका पाल ने कहा कि शून्यकाल के दौरान आप ये बताएंगे कि 17वीं लोकसभा के दौरान क्या हुआ था. नियम पढ़ लें और उसके मुताबिक ही मुद्दे उठाएं. इसके बाद आसन की ओर से लोकसभा में भोजनावकाश के लिए सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी गई.
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही बीजेपी सांसदों ने राणा सांगा को लेकर सपा सांसद के बयान के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. सभापति जगदीप धनखड़ ने एयरक्राफ्ट्स बिल पर एक बजे से 2.30 बजे तक चर्चा की जानकारी दी और कहा कि इस चर्चा का जवाब प्राइवेट मेंबर्स रेजॉल्यूशन के बाद होगा. सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करा दी है. आसन पर अब डिप्टी चेयरमैन हरिवंश हैं.
सपा सांसद रामजीलाल सुमन राज्यसभा में हंगामे के बीच बोलने के लिए अपनी सीट पर खड़े हुए लेकिन हंगामे के कारण बोल नहीं पाए. जोरदार हंगामे के कारण राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
पीयूष गोयल ने कहा कि जो रामजीलाल सुमन ने जो कहा है, वह घोर निंदनीय है. देश के वीरों का अपमान किया है. अमर्यादित है. देश नहीं, पूरी दुनिया देख रही है. लोगों की आस्था पर फिर चोट पहुंचाना. एक वो पहलू है जिस पर न तो विपक्ष के नेता, न रामजीलाल सुमन कुछ कह रहे हैं. पीयूष गोयल ने इस बयान की कठोर निंदा कर देश-दुनिया को एक संदेश देने की अपील की.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि राणा सांगा इस देश के हीरो थे. आप (सभापति) कहते हैं कि जो बात कार्यवाही से हटा दी गई है, उसे दोहराया नहीं जाता है. आज क्या हो रहा है. यही तो दोहराया जा रहा है. हम मानते हैं कि किसी भी जाति-वर्ग के महापुरुष का अपमान नहीं किया जाना चाहिए लेकिन इसकी आड़ में आप किसी दलित के घर में तोड़-फोड़ करोगे, दलित का घर जलाओगे. इसके बाद बीजेपी के सांसद राधामोहन अग्रवाल ने कहा कि रामजी लाल सुमन ने उसी दिन ये कह दिया होता कि गलती से बोल दिया तो ये मुद्दा खत्म हो गया होता. लेकिन उन्होंने कहा कि मर भी जाएं तो अपनी बात वापस नहीं लेंगे. आज खड़गे जी ने दलित समाज से जोड़कर राजनीतिकरण कर राणा सांगा को और पतित करने का काम किया है. अब जब तक रामजी लाल सुमन और कांग्रेस पार्टी, दोनों एक साथ खड़े होकर माफी नहीं मांगेंगे, तब तक हम समझौता नहीं करने जा रहे. राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस देशविरोधियों के साथ है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम राणा सांगा की वीरता का सम्मान करते हैं. विपक्ष के नेता खड़गे ने कहा कि संविधान किसी को भी किसी का घर जला देने, तोड़फोड़ करने, बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त करने की इजाजत नहीं देता. इस पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इसे जाति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. ऐसा नहीं है कि रामजीलाल सुमन दलित हैं इसलिए ऐसा हुआ. यह सेंटीमेंट है. यह एक सांसद के बयान का मुद्दा है, इसका दलित होने से कोई नाता नहीं है.
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जो भी कहा गया, उसे हमने एक्सपंज कर दिया लेकिन सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक के इस दौर में यह एक्सपंज हमारे रिकॉर्ड तक ही सिमटकर रह गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सदस्यों को संवेदनशील मुद्दे पर बोलते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है. किसी भी जाति, समाज के महान सपूतों का अनादर नहीं करना चाहिए. हर जाति-वर्ग में आदर्श हैं. आदिवासी समाज में बिरसा मुंडा हैं.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सत्तापक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. सत्तापक्ष के सदस्य राणा सांगा को लेकर रामजीलाल सुमन के बयान के विरोध में नारेबाजी करने लगे. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष से इस पर अपना स्टैंड साफ करने की अपील की और कहा कि मैं नहीं मानता कि ये विचार अकेले रामजी लाल सुमन के हैं. इस पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम इस बात से सहमत हैं कि किसी का अपमान करने वाली टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए. लेकिन कानून अपने हाथ में लेकर इन्होंने जो किया है, घर पर जाकर तोड़फोड़ करते हैं. दलितों के खिलाफ अत्याचार हम कभी सहन नहीं करेंगे.