Advertisement

संसद सुरक्षा चूक मामले का मास्टरमाइंड कौन? दिल्ली पुलिस अहमदाबाद में करा रही आरोपियों का नार्को टेस्ट

संसद सुरक्षा चूक मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने के लिए अहमदाबाद में मौजूद है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि यह घटना आतंकी गतिविधि से जुड़ी हुई तो नहीं है. इसके अलावा घटना का मास्टरमाइंड कौन है?

संसद सुरक्षा चूक मामले में आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट संसद सुरक्षा चूक मामले में आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

संसद सुरक्षा चूक मामले में छह में से पांच आरोपियों को पॉलीग्राफ और नार्को-एनालिसिस परीक्षण अभी गुजरात में चल रहा है. कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली स्पेशल सेल की टीम अहमदाबाद में मौजूद है, जहां देश की सबसे महत्वपूर्ण फोरेंसिक लैब में मनोरंजन डी और सागर शर्मा का नार्को टेस्ट कराया जा रहा है.  

अहमदाबाद में दिल्ली स्पेशल सेल की मौजूदगी में शुक्रवार तक टेस्ट पूरा होगा. इस मामले में आरोपियों सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, ललित झा और महेश कुमावत की पॉलीग्राफ जांच होगी, जबकि सागर और मनोरंजन को नार्को-एनालिसिस और ब्रेन मैपिंग टेस्ट से भी गुजरना होगा.  

Advertisement

दिल्ली पुलिस को शक है कि मनोरंजन डी ही इस साजिश का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड है और उसके कहने पर ही मनोरंजन के साथ सागर शर्मा संसद के अंदर दाखिल हुआ था.  

दिल्ली पुलिस की शक की सुई मनोरंजन पर घूम रही है और सबूतो की कमी को देखते हुए उसके पास नार्को ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफ टेस्ट का ही सहारा है ताकि संसद घुसपैठ का सच बाहर आ सके. बता दें कि इसके पहले दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने सभी आरोपियों के साइको एनेलिसिस टेस्ट करवाए हैं.  

मनोरंजन का नार्को टेस्ट क्यों?  

दरअसल हाल में पूछताछ में ललित ने बड़ा खुलासा किया था. उसने बताया था कि असल मास्टरमाइंड मनोरंजन है. मनोरंजन एक बड़ा संगठन तैयार करना चाहता था और उसके लिए फंडिग के लिए प्रयास कर रहा था. उसने सागर शर्मा को संगठन में भर्ती का जिम्मा सौंपा था. इसके लिए सागर शर्मा युवाओं को ब्रेनवॉश कर रहा था.  

Advertisement

ललित ने खुलासा किया उन्हें अंदाजा नहीं था कि इस घटना पर हमारे ऊपर UAPA लगेगा. हमें लग रहा था कि हम जल्द जमानत पर बाहर आकर पब्लिक फिगर बन जाएंगे. उसके बाद सोसायटी में एक मैसेज देंगे और फिर बड़ी फंडिंग के जरिए अपने प्रोपेगेंडा को आगे ले जाएंगे.  

दिल्ली पुलिस इन सवालों के जवाब चाहती है- 

यही वजह है कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल मनोरंजन और सागर शर्मा के ब्रेन मैपिंग और नार्को से सच जानना चाहती है. 
1- संसद घुसपैठ का असल मास्टरमाइंड कौन है?
2- क्या देश विरोधी ताकतों के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया?
3- इसके पीछे विदेशी लोगों और उनकी फंडिग का हाथ है? 
4- ये कोई आतंकी गतिविधियों से जुड़ा मसला है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement