Advertisement

Parliament Session: संसद का शीतकालीन सत्र आज से, 16 बिल होंगे पेश

संसद का शीतकालीन सत्र आज यानि बुधवार 7 दिसंबर से शुरू हो रहा है. यह सत्र 17 दिनों तक चलेगा. इसमें सरकार संसद में 16 बिल पेश करेगी. सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट करते हुए कहा कि आशा है सदन के सुचारू संचालन में सभी दलों का सहयोग मिलेगा.

संसद का शीतकालीन सत्र आज से संसद का शीतकालीन सत्र आज से
पॉलोमी साहा/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. 17 दिनों तक चलने वाले सत्र में सरकार कई अहम बिल पेश करने वाली है. सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट करते हुए कहा कि आशा है सदन के सुचारू संचालन में सभी दलों का सहयोग मिलेगा. सामूहिक चिंतन-मनन से सदस्य जनता की समस्याओं के समाधान का प्रयास करेंगे. उन्होने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि सदस्यों को अपना मत प्रस्तुत करने के पर्याप्त अवसर मिलें.

Advertisement

भारत की संसद का शीतकालीन सत्र आज यानि बुधवार 7 दिसंबर से शुरू हो रहा है. यह सत्र 17 दिनों तक चलेगा. इसमें सरकार संसद में 16 बिल पेश करेगी. संसद सत्र शुरू होने से पहले एक सर्वदलीय बैठक हुई थी. इसमें विपक्ष ने कई मुद्दे पर चर्चा करने की बात कही. सत्र से पहले कांग्रेस ने कहा कि वो सदन को बाधित नहीं करेगी और स्पीकर द्वारा स्वीकृत मुद्दों पर बहस के लिए तैयार है.

संसद में ये बिल होंगे पेश?

संसद सत्र में सरकार द्वारा कुल 16 बिल पेश करेगी. इनमें बहुराज्य सहकारी सोसाइटी (संशोधन) विधेयक, 2022, राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक, 2022,  राष्ट्रीय परिचर्या और प्रसूति विद्या आयोग विधेयक,2022, बहु-राज्यीय सहकारी सोसाइटी (संशोधन) विधेयक, 2022, तटीय जल कृषि प्राधिकार संशोधन विधेयक 2022, संविधान (अनुसूचित जनजातियां) आदेश (पांचवां संशोधन) विधेयक 2022 शामिल हैं. इनके अलावा संविधान (अनुसूचित जनजातियां) आदेश (तीसरा संशोधन) विधेयक 2022, निरसन औरसंशोधन विधेयक,2022,  पुराना अनुदान विधेयक ( विनियमन) 2022 जैसे बिल भी पेश किए जा सकते हैं.

Advertisement

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक

केंद्र सरकार ने शीतकालीन सत्र में संभावित मुद्दों पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में कांग्रेस, आप, टीएमसी समेत लगभग सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने भाग लिया. विपक्ष की मांग थी कि महंगाई, बेरोजगारी, EWS कोटा जैसे अहम मुद्दों पर शीतकालीन सत्र में चर्चा हो. जबकि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर चर्चा की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार शीतकालीन सत्र के निर्धारण में ईसाई धर्म के त्यौहार क्रिसमस का भी ध्यान रखे. सरकार की ओर से बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यसभा में नेता पीयूष गोयल ने की. इस बैठक में कुल 31 पार्टियां शामिल हुईं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement