Advertisement

संसद में तय हो गई प्रियंका की जगह, जानिए विपक्ष की पहली पंक्ति में बैठे राहुल से कितनी पीछे मिली सीट

आज तक के पास मौजूद इस लिस्ट के मुताबिक, पीएम मोदी लोकसभा में सीट नंबर एक पर बने रहेंगे जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीट नंबर दो और गृहंमत्री अमित शाह सीट नंबर 3 पर बैठेंगे.

संसद परिसर में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी संसद परिसर में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

इस समय संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इसके साथ ही 18वीं लोकसभा में सीटों की व्यवस्था को भी अंतिम रूप दे दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के बैठने की व्यवस्था चौथी पंक्ति में की गई है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि राहुल गांधी और प्रियंका की सीटों के बीच कितना फासला है?

Advertisement

आज तक के पास मौजूद इस लिस्ट के मुताबिक, पीएम मोदी लोकसभा में सीट नंबर एक पर बने रहेंगे जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीट नंबर दो और गृहंमत्री अमित शाह सीट नंबर 3 पर बैठेंगे.

इसी तरह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पहले सीट नंबर 58 अलॉट की गई थी लेकिन सोमवार को जारी संशोधित लिस्ट के मुताबिक अब उन्हें सीट नंबर चार दी गई है.

लोकसभा में कौन-कहां बैठेगा? यहां देखें पूरी लिस्ट PDF देखें

 

बता दें कि 29 नवंबर के सर्कुलर में लोकसभा में सीट नंबर चार और पांच को खाली छोड़ा गया था लेकिन नई सूची में इन्हें अपडेट किया गया है. इसी तरह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जैसे शीर्ष नेताओं की सीटें खाली रहेंगी. 

 

विपक्षी खेमे से कौन कहां बैठेगा?

Advertisement

विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं की सीट लोकसभा की पहली पंक्ति में ज्यों की त्यों रहेंगी. कांग्रेस नेता और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सीट नंबर 498 पर बैठेंगे जबकि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सीट नंबर 355 और लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय को सीट नबंर 354 अलॉट की गई है. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल को राहुल गांधी के बगल में सीट नंबर 497 दी गई है. 

इसके अलावा जिनकी सीटों में बदलाव किया गया है. उनमें समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद को लोकसभा की दूसरी पंक्ति में स्थान दिया गया है. वह अब सीट नंबर 357 पर बैठेंगे. उनके बगल वाली सीट 358 पर डिंपल यादव बैठेंगी. 

पहली बार सांसद बनीं प्रियंका गांधी को चौथी पंक्ति की सीट अलॉट की गई है. वह सीट नंबर 517 पर बैठेंगी. उनके साथ में केरल से कांग्रेस के सांसद अडूर प्रकाश और असम से पार्टी के सांसद प्रद्युत बोरदोलोई बैठेंगे. इस तरह लोकसभा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सीटों के बीच 19 सीटों का फासला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement