Advertisement

संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी, PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, शहीदों के परिजनों से की मुलाकात

संसद पर हमले काी 22वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, स्पीकर ओम बिड़ला, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पीएम मोदी ने संसद परिसर में शहीदों के परिजनों से भी मुलाकात की.

संसद पर हमले की बरसी, पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि संसद पर हमले की बरसी, पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

देश की संसद पर हमले की आज 22वीं बरसी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान शहीदों के परिजन भी संसद परिसर में मौजूद रहे. पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके परिजनों से मुलाकात भी की.  

पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात भी की.  

Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दी श्रद्धांजलि 

इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा था कि राष्ट्र हमेशा उन बहादुर सुरक्षाकर्मियों का ऋणी रहेगा, जिन्होंने 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमेल में अपनी जान गंवा दी थी. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प दोहराया. 

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा, "इस दिन, 22 साल पहले, देश के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व को खत्म करने और हमारे लोकतंत्र के मंदिर को नुकसान पहुंचाने की आतंकवादियों की नापाक योजना को बहादुर सुरक्षाकर्मियों ने नाकाम कर दिया था, इसमें 9 लोगों ने मातृभूमि के लिए अपनी जान दे दी थी. राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा." 

राष्ट्रपति ने कहा, "उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. हर जगह मानव जाति के लिए खतरा बन चुके आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों को खत्म करने का संकल्प दोहराते हैं." 

Advertisement

साल 2001 में संसद पर हुआ था आतंकी हमला 

बता दें कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने 13 दिसंबर, 2001 को संसद परिसर पर हमला किया था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान सुरक्षा बलों ने पांचों आतंकियों को मार गिराया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement