Advertisement

Parliament Live: 'बीजेपी नहीं चाहती कि संसद चले तो हम भी कल से...', संजय सिंह ने सत्तापक्ष को घेरा

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 दिसंबर 2024, 5:50 PM IST

संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे हफ्ते की कार्यवाही का आज पहला दिन है. दूसरे हफ्ते के अंतिम संसद के दोनों सदनों में अडानी समूह से जुड़े मुद्दे के साथ ही किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने आक्रामक तेवर दिखाए तो वहीं राज्यसभा में नोटों के मुद्दे पर ट्रेजरी बेंच. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे हफ्ते की कार्यवाही का आज पहला दिन है. दूसरे हफ्ते के अंतिम संसद के दोनों सदनों में अडानी समूह से जुड़े मुद्दे के साथ ही किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने आक्रामक तेवर दिखाए तो वहीं राज्यसभा में नोटों के मुद्दे पर ट्रेजरी बेंच. गतिरोध के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी. आज भी कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

5:43 PM (3 महीने पहले)

बीजेपी नहीं चाहती कि संसद चले तो हम भी कल से नारेबाजी करेंगे- संजय सिंह 

Posted by :- Bikesh Tiwari

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने संसद में जारी गतिरोध के लिए सत्तापक्ष को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहली बार है जब सत्तापक्ष अराजकता पैदा कर संसद नहीं चलने दे रहा. हम अडानी, संभल हिंसा और स्कूलों में बम की धमकी को लेकर जवाब चाहते हैं लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है. अगर बीजेपी नहीं चाहती कि संसद चले तो हम भी कल से नारेबाजी ही करेंगे.

5:14 PM (3 महीने पहले)

संसद में संविधान पर चर्चा का जवाब देंगे पीएम मोदी

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद में संविधान पर चर्चा होनी है. इसके लिए सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तैयारी भी शुरू कर दी है. लोकसभा में राजनाथ सिंह, राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में संविधान पर चर्चा की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसंबर को लोकसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देंगे.  संविधान को आत्मसात किए जाने के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में संविधान पर चर्चा होनी है. (इनपुट- हिमांशु मिश्रा)

4:26 PM (3 महीने पहले)

धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ के खिलाफ राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस, सपा-TMC ने दिया समर्थन

3:10 PM (3 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही भी दिनभर के लिए स्थगित    

Posted by :- Bikesh Tiwari

हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही नहीं चल सकी. पहले दोपहर 12, फिर 2 और 3 बजे तक के लिए स्थगित करने के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने इसे दिनभर के लिए स्थगित कर दिया.

Advertisement
3:07 PM (3 महीने पहले)

देशविरोधी ताकतों को हराने के लिए एक सुर में संदेश देने की जरूरत- सभापति

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. वेल में आकर विपक्षी सदस्य अडानी मुद्दे से लेकर संभल हिंसा तक, विभिन्न मसलों को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सदन को जानकारी देनी है, नेता सदन और विपक्ष के नेता के साथ ही कुछ और फ्लोर लीडर्स हमारे चैंबर में आए थे. इसके बावजूद विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते रहे. नारेबाजी के बीच ही सभापति ने कहा कि देशविरोधी ताकतों को हराने के लिए एक सुर में संदेश देने की जरूरत है.

3:03 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही दिनभर के लिए स्थगित, राज्यसभा में हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही तीन बजे जैसे ही शुरू हुई, हंगामा शुरू हो गया. आसन की ओर से संध्या राय ने कहा कि सबकी सहमति हो तो रेल मंत्री का रिप्लाई कराएं. लेकिन हंगामा नहीं रुका. इसके बाद आसन की ओर से सदन की कार्यवाही 10 दिसंबर तक स्थगित करने की घोषणा कर दी गई. राज्यसभा में भी हंगामा जारी है.
 

2:28 PM (3 महीने पहले)

नेता सदन जो बोल रहे, सब झूठ- खड़गे 

Posted by :- Bikesh Tiwari

जेपी नड्डा जब बोल रहे थे, विपक्षी सदस्य अडानी को बचाना बंद करो के नारे लगा रहे थे. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जो सदन के नेता बोले, वो सरासर झूठ है. वो खुद गद्दारी करते हैं और ब्रिटिशों के साथ उनके एजेंट बनकर काम किया. देश के लिए इनका कोई योगदान नहीं है. विपक्ष के नेता बोल रहे थे तभी सभापति ने सदन की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी.

2:27 PM (3 महीने पहले)

जॉर्ज सोरोस का टूल बन रही है कांग्रेस- जेपी नड्डा

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने जॉर्ज सोरोस का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जो घटना घटी है और जिस तरह से चर्चाएं आई हैं, उसे लेकर हमारे सदस्य उद्वेलित हैं. सारा देश चिंता व्यक्त कर रहा है. देश की सुरक्षा के लिहाज से ये चिंता का विषय है. फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक, इसका संबंध जिस तरीके से जॉर्ज सोरोस के साथ सामने आता है, वह बहुत ही चिंताजनक है जिसकी को-प्रेसीडेंट इसी सदन की एक सदस्या हैं. यह फोरम जम्मू कश्मीर को अलग रूप में देखता है. इसका फाइनेंशियल सपोर्ट सिस्टम राजीव गांधी फाउंडेशन से भी जुड़ता है. ये भारत की छवि को धूमिल करता है. हमारे सिक्योरिटी सिस्टम पर प्रश्न खड़ा करता है और जिस तरीके से कांग्रेस देश के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है, उस पर देश चिंतित है. इसलिए हमारे लोग चाहते हैं कि इस पर चर्चा हो. एक बात और ध्यान में आती है कि कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता विदेश में जाते हैं और वहां भी वो वही भाषा बोलते हैं जिसको जॉर्ज सोरोस प्रोपेगेट करता है. जॉर्ज सोरोस की फंडिंग से चलने वाले फोरम जो कुछ प्रोपेगेट करते हैं, कांग्रेस का वरिष्ठतम नेता उसको यहां पर उठाता है और देश को अस्थिर करने में अपना योगदान करता है. जॉर्ज सोरोस और उनसे जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता लाना चाहते हैं और कांग्रेस उसमें टूल बन रही है.

2:04 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही फिर हंगामा हुआ. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Advertisement
12:18 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा के बाद राज्यसभा भी 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

 

12:16 PM (3 महीने पहले)

सरकार अडानी को बचाना चाहती है- प्रमोद तिवारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार अडानी को बचाना चाहती है इसीलिए ये सब कर रही है. अनिल बोंडे ने कहा कि जॉर्ज सोरोस क्या कांग्रेस का सगा लगता है जो उस पर चर्चा नहीं चाहते. इसके बाद दिग्विजय सिंह ने सभापति पर पक्षपात का आरोप लगाया. उन्होंने सवाल किया कि कौन से नियम के तहत आपने डिस्कशन चालू किया है. आप नाम ले-लेकर उनको बोलने के लिए अनुमति दे रहे हैं. राजीव शुक्ला ने कहा कि विपक्ष का हंगामा नहीं दिखाया जाता लेकिन इनकी बोलते हुए तस्वीरें दिखाई जा रही हैं.

12:10 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे शुरू हुई और लिस्टेड बिजनेस लिए गए. इसके बाद शून्यकाल की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के कारण आसन की ओर से सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी गई.

12:07 PM (3 महीने पहले)

'राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मीडिया में रिपोर्ट छपी है, सोनिया के जॉर्ज सोरोस के साथ संबंध'

Posted by :- Bikesh Tiwari

संजय झा ने कहा कि राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मीडिया में रिपोर्ट छपी है कि सोनिया गांधी का जॉर्ज सोरोस के साथ संबंध है. इस पर डिबेट होनी चाहिए. बांग्लादेश में जो हुआ, उसके पीछे भी सोरोस का हाथ है. सोरोस ने कहा भी है कि मोदी को हटाने के लिए एक अरब डॉलर रखा हुआ है.

12:03 PM (3 महीने पहले)

राज्यसभा में उठा जॉर्ज सोरोस का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

जेपी नड्डा ने कहा कि जिस तरीके की खबरें आई हैं कि एक राजनीतिक दल के संबंध विदेशी ताकतों के साथ हैं, उससे हमारे सभी सदस्य उद्धेलित हैं और चर्चा चाहते हैं. इसके बाद राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि हमने किसी दल का नाम नहीं लिया है. इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हो और इन राष्ट्रविरोधियों की सच्चाई को जनता के सामने लाया जाए. घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस को लेकर जो खबर छपी है, वह राष्ट्र के लिए खतरनाक है. इस पर चर्चा होनी चाहिए.

Advertisement
11:44 AM (3 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित हो गई है. सभापति ने उच्च सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी. 

 

11:43 AM (3 महीने पहले)

'आप पार्टी मत बनिए', चेयरमैन से बोले जयराम रमेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित होने के बाद राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने राष्ट्रीय सुरक्षा की बात कही और जॉर्ज सोरोस का मुद्दा उठाया. इसके बाद हंगामा हो गया. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने चेयरमैन से कहा कि सर आप पार्टी मत बनिए. प्रमोद तिवारी ने कहा कि आपकी अनुमति के बिना वाजपेयी बोले, इसलिए इनकी बात रिकॉर्ड में नहीं जाना चाहिए. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पर उपदेश कुशल बहुतेरे. ये वचन आचरण में भी दिखना चाहिए.

11:18 AM (3 महीने पहले)

भारत के खिलाफ शक्तियों पर कांग्रेस एकजुट हो- रिजिजू

Posted by :- Bikesh Tiwari

किरेन रिजिजू ने कहा कि देश के खिलाफ कई ताकतें काम कर रही हैं. भारत विरोधी ताकतों के खिलाफ मिलकर लड़े, हमारी ये अपील है. भारत के खिलाफ शक्तियों पर कांग्रेस एकजुट हो.

11:15 AM (3 महीने पहले)

सोनिया, राहुल देशद्रोह का काम कर रहे- गिरिराज

Posted by :- Bikesh Tiwari

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जॉर्ज सोरोस से रिश्ते को लेकर गांधी परिवार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सोरोस और गांधी परिवार की भाषा एक है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी देशद्रोह का काम कर रहे हैं.

11:11 AM (3 महीने पहले)

राज्यसभा सभापति ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी. सभापति ने सोनिया गांधी के लगातार पांच बार लोकसभा सदस्य रहने के बाद राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने का जिक्र किया और पंडित नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक का उल्लेख किया.

 

Advertisement
11:09 AM (3 महीने पहले)

संसद में सियासी संग्राम

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद में संग्राम जारी है. सोमवार को शीतकालीन सत्र के तीसरे हफ्ते की कार्यवाही का हंगामेदार आगाज हुआ. तीसरे हफ्ते के पहले दिन हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित हो गई. हंगामे के कारण लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहरप 12 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी.