संसद के चालू शीतकालीन सत्र का आज 13वां दिन है. पिछले तीन दिन से संसद के दोनों सदनों में अडानी और सोरोस मुद्दे पर गतिरोध है. विपक्षी पार्टियां राज्यसभा में सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई हैं. 72 साल में यह पहला मौका है जब राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ रहा है.
लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. आसन की ओर से चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए राम शिरोमणि वर्मा का नाम लिया गया. समाजवादी पार्टी के सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने बोलना शुरू किया ही था कि ट्रेजरी बेंच के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. आसन से ए राजा ने कहा भी कि मामले को स्पीकर देख रहे हैं. अब नए वक्ता बोल रहे हैं. आप ट्रेजरी बेंच हैं. सदन चलने दीजिए. लेकिन सत्ता पक्ष के सदस्य नहीं माने. सत्ता पक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 12 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है. कार्यवाही फिर से शुरू होते ही आसन की ओर से कल्याण बनर्जी से अपनी बात पूरी करने के लिए कहा गया. कल्याण बनर्जी ने अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि मेरा इंटेंशन सिंधिया जी या किसी को भी हर्ट करने का नहीं था. कल्याण बनर्जी ने सॉरी कहा. इसके बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया खड़े हुए और कहा कि हम सब यहां राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए आए हैं. आप नीतियों की आलोचना कीजिए लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. हर व्यक्ति सेल्फ रेस्पेक्ट के साथ आता है. इन्होंने सॉरी बोला लेकिन मुझे ये माफी स्वीकार नहीं. इन्होंने देश की महिलाओं का अपमान किया है. कल्याण बनर्जी ने बोलना शुरू किया तो हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
कल्याण बनर्जी ने कहा कि हम गांव से आते हैं. इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी करेंगे तो हम इनको बोलने नहीं देंगे. बिल्कुल बोलने नहीं देंगे. लोकसभा में दोनों नेताओं के बीच तल्ख टीका-टिप्पणी शुरू हो गई. इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही 4.40 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने आपदा प्रबंधन बिल पर चर्चा के दौरान सरकार को घेरते हुए कहा कि देश में जहां जो कुछ भी हो रहा है, सब ये कर रहे हैं. हम अपने राज्य में जो कर रहे हैं, उसका क्रेडिट भी इनको चाहिए. कोविड काल में हम जमीन पर थे, इनका पता नहीं था. इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आपत्ति जताते हुए कहा कि भारत ने दुनिया के कई देशों को वैक्सीन भिजवाई और विश्व बंधु के रूप में पहचान बनाई. सदन पटल पर झूठ ठीक नहीं है. इस पर किसी सदस्य ने कहा कि हॉर्ट अटैक भी हो रहा है. इसके बाद कल्याण बनर्जी ने कहा कि कोई मिनिस्टर है तो विपक्ष को बुल्डोज कर देंगे, यह भी नहीं होगा. सिंधिया जी, आप सुंदर दिखते हैं तो ये जरूरी नहीं कि आप सुंदर आदमी भी हों. आप बड़े परिवार से आते हैं तो क्या समझते हैं. इस पर सिंधिया ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है और लोकतांत्रिक प्रणाली के जरिये चुनकर इस सदन में आया हूं. सदन में सदन की कार्यप्रणाली के अनुरूप व्यवहार करें, हम सुनेंगे. ये व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं. मुझ पर या मेरे परिवार पर व्यक्तिगत टिप्पणी करेंगे तो मुझसे भी ये बर्दाश्त नहीं होगा. इस पर स्पीकर ने कहा कि कोई भी सदस्य व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी नहीं करेगा. इस पर कल्याण बनर्जी ने कहा कि इन्होंने मुझे बोला कि चेहरा पर कुलबुली है. हम लोग गांव से चुनकर आए हैं. आप राजा के परिवार के हैं तो क्या समझते हैं कि हम लोगों को बोलने नहीं देंगे.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान वायनाड का मुद्दा उठाया और लैंडस्लाइड के कारण हुए नुकसान का भी जिक्र किया. शशि थरूर ने कहा कि इस बिल के जरिये सभी पावर केंद्र के पास सेंट्रलाइज किया गया है. इसमें कई बातें ऐसी हैं जिन्हें और स्पष्ट किए जाने की जरूरत है. उन्होंने हाई पावर कमेटी के प्रावधान पर कहा कि जब पहले से ही नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी है, तमाम बॉडीज हैं, फिर इस कमेटी की जरूरत क्या है. यह वेस्ट ऑफ पावर है.
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने संसद में आपदा प्रबंधन बिल पेश कर दिया है. गृह राज्यमंत्री ने यह बिल संसद में पेश करते हुए कहा कि मोदीजी की सरकार आने के बाद कुशल आपदा प्रबंध के कारण जानमाल के नुकसान में काफी कमी आई है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों, निकायों और सरकारों के बीच प्रभावी एकीकरण की आवश्यकता महसूस की गई जिसकी वजह से यह विधेयक लाया गया है. इसका उद्देश्य आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य कर रही समितियों के कार्य में और अधिक स्पष्टता लाने के लिए यह जरूरी है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल विधेयक पर हुई चर्चा का लोकसभा में जवाब दिया. रेल मंत्री के जवाब के बाद यह विधेयक पारित कर दिया गया.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्वोत्तर में चल रही रेल परियोजनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि अरुणाचल में नाहरलगून तक रेल पहुंच चुकी है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक का ड्रीम प्रोजेक्ट भी पूरा होने जा रहा है और चार महीने के अंदर गाड़ी चलेगी. चिनाब का ब्रिज 359 मीटर ऊंचा है. एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर 2741 किलोमीटर बन चुका है. 1003 स्टेशनों के पुनर्निर्माण का काम भी चल रहा है. 10 वर्षों में मोदी जी का काम बोलता है. इंक्लूसिव ग्रोथ की मिसाल कायम की है. इसीलिए 140 करोड़ देशवासियों ने मोदीजी को ऐतिहासिक आशीर्वाद दिया है. पीएम ने हम सबको स्पष्ट रूप से कहा है कि तीन गुना अधिक मेहनत करना है. समृद्ध भारत के सपने को पूरा करने के लिए अथक मेहनत करेंगे, जी-जान लगा देंगे. इस पर विपक्ष की ओर से किसी सदस्य ने कहा कि 40 मिनट के भाषण में 60 बार मोदी जी का नाम लिया है. जब सब मोदी जी कर रहे हैं तो मंत्रालय का क्या काम.
रेल मंत्री ने कहा कि कवच लगने से 10 किलोमीटर दूर का सिग्नल भी ड्राइवर को केबिन के अंदर ही दिखाई दे जाता है, पायलट को बाहर देखने की जरूरत नहीं है. कवच में यह फीचर है कि ओवर स्पीड होते ही ऑटोमेटिक ब्रेक लगा देता है. रेड लाइट पर भी यह ऑटोमेटिक ब्रेक लगा देता है. इसे जब लगाकर लोको पायलट से कहा गया कि आप स्पीड बढ़ाओ, वो बहुत घबराया हुआ था. कहने पर उसने बढ़ाया और जब कवच ने ऑटो ब्रेक लगाया, वह बहुत खुश हुआ और ये कहा कि यह रेलवे का कवच नहीं है, मेरे परिवार का कवच है. रेल मंत्री ने रेल हादसों का यूपीए सरकार का आंकड़ा बताया और कहा कि इसमें कमी आई है. हम इतने पर संतुष्ट नहीं हैं. सुरक्षा को इससे भी अधिक बढ़ाएंगे. इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है. कई सदस्यों ने रेलवे में वैकेंसी की बात उठाई. यूपीए के समय में 4 लाख 11 हजार लोगों को रेलवे में नौकरी मिली थी, मोदी सरकार में 5 लाख 2 हजार लोगों को रेलवे में नौकरी मिली है. परीक्षा कराने की बात है तो एक परीक्षा 68 दिनों तक चली और 15 भाषा में परीक्षा चली और एक लाख 30 हजार लोगों को बिना किसी शिकायत के नौकरी दी गई. वार्षिक कैलेंडर की डिमांड थी, वह बना और उसके हिसाब से भर्ती चल रही है. 58 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. आराम से ये प्रक्रिया चल रही है. रेलवे नौजवानों को ज्यादा अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है.
रेल मंत्री ने कहा कि आईईटीएस टेक्निक के जरिये पटरी में कोई भी फॉल्ट हो, तुरंत मेजर हो जाता है. तीन मशीनें इस्तेमाल की जा रही हैं जिनका रिजल्ट बहुत अच्छा रहा है. इसे हम हर जोन में लगाएंगे. टोयोटा इनोवा को लेकर अजमेर में एक प्रयोग हुआ था. उसे इस तरह से मोडिफाई किया गया था कि वह गाड़ी पटरी पर चल सके. रेलवे ने टाटा और महिंद्रा के इंजीनियर्स के साथ मिलकर एक ऐसी गाड़ी बनाई है जो रोड पर भी चलेगी और पटरी पर भी. हाल ही में इसका निरीक्षण किया. ये सुविधा संपन्न है और हथौड़े वगैरह रखने की भी जगह है. हम पुराने डिब्बों को रिप्लेस कर रहे हैं. रेल मंत्री यूपीए सरकार के दौरान हुए काम से तुलनात्मक आंकड़ा भी सदन में बताया.
रेल मंत्री ने कहा कि कई सदस्यों ने कहा कि इससे रेलवे का निजीकरण हो जाएगा. उनसे कहना चाहूंगा कि फेक नैरेटिव न बनाएं. एक फेक नैरेटिव आपका फेल हो चुका है संविधान का. आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है. अमृत भारत ट्रेन पूरी तरह से नॉन एसी है. 20 पैसेंजर और दो पार्सल के हैं. इसमें 10 स्लीपर और 10 जनरल कोच हैं और इसमें वंदे भारत वाली तकनीक ही इस्तेमाल की गई है. यह ट्रेन 10 महीने चल चुकी है और इसके परिचालन अनुभव के आधार पर 50 गाड़ियां और बन रही हैं जो जनवरी महीने से हर महीने आने लगेगी. हजार किलोमीटर की यात्रा चार सौ रुपये के आसपास किराये में हो रही है. दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं है. कानपुर से लखनऊ या बेंगलुरु से मैसुरु जैसे शहरों के बीच शटल की तरह ट्रेन ज्यादा फ्रीक्वेंसी से चल पाए, उसके लिए नमो भारत ट्रेन बनाई गई है. मेमू ट्रेन के भी 600 कोच बने हैं. रेलवे का प्रीमियर कस्टमर लोवर क्लास और मिडिल इनकम परिवार हैं और पूरा फोकस उन पर है. छठ के दौरान 1 लाख 80 हजार लोगों ने यात्रा की और स्पेशल ट्रेन चलाई गई. पटना में 80 हजार यात्री साथ आए लेकिन कोई दिक्कत नहीं हुई. महाकुंभ के लिए 13 हजार ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी.
रेल विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डिसेंट्रलाइजेशन से काम की गति तेज हुई है. संसद का रोल यथावत रहेगा, इसे लेकर कई सदस्यों ने चिंता जताई. उनसे कहूंगा कि निश्चिंत रहें. रेलवे में सबसे बड़ा बदलाव आया है साफ-सफाई में. कई सदस्यों ने इसका जिक्र भी किया, उनको धन्यवाद. 3 लाख 10 हजार नए टॉयलेट्स गाड़ियों के अंदर बनाए गए. नई तरह की गाड़ियां बनीं. वंदे भारत अपने देश के इंजीनियर्स ने बनाया. विश्वभर में इसकी चर्चा है. हवाई जहाज में जो नॉइज का लेवल होता है, उससे सौ गुना कम वंदे भारत में नॉइज लेवल है. टेस्टिंग के समय 180 किलोमीटर की रफ्तार से जब इसे टेस्ट किया गया तब पानी भरा ग्लास रखा गया जो न हिला और ना ही पानी गिरा. अमृत भारत, नमो भारत ट्रेन बनी. पहली नमो भारत चल पड़ी है. रिकॉर्ड विद्युतीकरण हुआ. डीजल के खर्च में 5000 करोड़ की बचत हो चुकी है. नॉर्थ ईस्ट के बारे में लुक ईस्ट चलता था, आज एक्ट ईस्ट की पॉलिसी है. कवच जैसी टेक्नोलॉजी का विकास हुआ. बुलेट ट्रेन कॉरिडोर 300 किलोमीटर से ज्यादा बन चुका है. सुरक्षा के डिजिटल कंट्रोल तीन हजार से ज्यादा स्टेशनों का आया. रेलवे की कैपेसिटी बढ़ाने की जरूरत है. रेलवे में इन्वेस्टमेंट की कमी रही लेकिन यह सेफ माध्यम है. पीएम मोदी ने 25 से 30 हजार के बजट को तुरंत बढ़ाकर दो-तीन लाख करोड़ किया. पिछले एक वर्ष में 5300 किलोमीटर रेलवे नेटवर्क बने जो स्विट्जरलैंड के पूरे नेटवर्क से ज्यादा है. सेफ्टी पर बहुत ध्यान दिया गया. एक लाख 8 हजार करोड़ का निवेश हुआ. हर क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में जारी गतिरोध के बीच स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की है. राहुल गांधी ने इस संबंध में बताया कि हमने स्पीकर से यह कहा है कि हम सदन चलाना चाहते हैं. बीजेपी आरोप लगाती रहती है लेकिन हम चाहते हैं कि बीजेपी के उकसावे के बावजूद सदन चलाएं. हम हर तरह से डिबेट चाहते हैं. चाहे वो मेरे बारे में कुछ भी बोलें, पर हम डिबेट चाहते है. बीजेपी अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है. हमारी जिम्मेदारी नहीं है सदन को चलाना लेकिन फिर भी हम कह रहे है कि सदन चलें.
राज्यसभा के बाद अब लोकसभा में भी जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर हंगामा हो गया है. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.
गौरव गोगोई के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोरोस मुद्दा उठाया. गोयल ने कांग्रेस पर सोरोस से फंड लेने का आरोप लगाया. पीयूष गोयल के बयान पर हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने संसद में मणिपुर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वहां की जनता के तीन सवाल हैं. पीएम मणिपुर कब जाएंगे. दूसरा मणिपुर में शांति के लिए सदन कब कोई पहल करेगा और तीसरा मणिपुर मुद्दे पर शील्ड के रूप में सरकार कब तक सोरोस मुद्दे का इस्तेमाल करेगी.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हलचल बढ़ गई है. राज्यसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से लेकर नेता सदन जेपी नड्डा तक ने धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष को जमकर घेरा. जेपी नड्डा ने सभापति धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को सोरोस मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया है. वहीं, अब संसदीय. कार्य मंत्री किरेन रिजिजू पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं. संसदीय कार्य मंत्री पीएम मोदी को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जानकारी दे रहे हैं.
राज्यसभा में कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही भारी हंगामा शुरू हो गया है. राज्यसभा में आसन पर उपसभापति हरिवंश हैं. नेता सदन जेपी नड्डा ने विपक्ष पर सोरोस मुद्दे से ध्यान भटकाने की साजिश के तहत चेयर पर आरोप लगा अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने का आरोप लगाया. जेपी नड्डा ने कहा कि जिस तरह का आरोप कांग्रेस पार्टी ने चेयर पर लगाया है, वह भर्त्सना योग्य है. इन्होंने चेयर का कभी सम्मान नहीं किया है. इन्होंने जो किया है, वह निंदनीय है. देश उद्वेलित है और इस पर चर्चा होनी चाहिए. नेता सदन के बयान के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.
सपा सांसद राजीव राय ने लोकसभा में बुधवार को पीएम सूर्य घर योजना को लेकर सवाल पूछा. इसका जवाब केंद्रीय मंत्री यशोपद नाइक ने दिया. मंत्री के जवाब पर राजीव राय ने कहा कि सवाल कुछ और था, जवाब कुछ और मिला है. मंत्री जी होमवर्क करके जवाब दें तो हमें अपने क्षेत्र की जनता को बताने में आसानी होगी.
यह भी पढ़ें: 'ऐसा चेयरमैन मिलना मुश्किल है', धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर रिजिजू ने सदन में विपक्ष को घेरा
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में कहा कि बहुत दुख के साथ खड़ा हुआ हूं. भारतीय लोकतंत्र में 72 साल बाद एक किसान का बेटा उपराष्ट्रपति पद पर पहुंचकर देश सेवा करने का काम किया. उपराष्ट्रपति ने किस तरह से सदन की गरिमा को रखा है, यह पूरे देश ने देखा है. विपक्ष के लोग न सदन की गरिमा रखते हैं, ना चेयर का आदर करते हैं. बाहर जाकर आप नाम लेकर उपराष्ट्रपति पर आरोप लगाते हैं. आप सदन का सदस्य बनने के लायक नहीं हैं. इस देश की अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने की शपथ लेकर हम आएंगे. आपका जो इंटेंशन है, उसको कामयाब नहीं होने देंगे. सोनिया गांधी और सोरोस का लिंक हम नहीं लाए हैं, रिकॉर्ड है. भारत के खिलाफ काम करने वालों के साथ आप लोग तालमेल में रहते हैं. आप भारत विरोधियों के साथ खड़ा रहते हो और चेयरमैन के खिलाफ नोटिस देते हो. ऐसा चेयरमैन मिलना मुश्किल है. पद पर रहते हुए और सदन के बाहर भी धनखड़ जी ने किसानों के लिए बात किया है. हमें गर्व है, धनखड़ जी चेयरमैन के रूप में इस कुर्सी पर आसीन हैं. आप लोगों नोटिस देने का काम करेंगे, हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. सोनिया गांधी और सोरोस का जो रिश्ता है, उस पर जवाब देना चाहिए. कांग्रेस को माफी मांगना चाहिए.
राज्यसभा में आसन पर सभापति जगदीप धनखड़ हैं. सदन में राजभाषा समिति में एक सदस्य मनोनीत करने का प्रस्ताव उच्च सदन में पेश किया जिसे पारित कर दिया गया है. इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने नियम 267 के तहत पांच नोटिस मिलने की सूचना सदन में दी. सभापति के इतना कहते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया. विपक्षी सदस्य अडानी मुद्दे को लेकर नारेबाजी करने लगे.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. वहीं, राज्यसभा में भी लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं.
जयराम रमेश और नासिर हुसैन ने चेयर को सूचना दी कि अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया जाएगा. ऐसा पहली बार है जब उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ रहा है. विपक्ष ने चेयरमैन पर पक्षपात का आरोप लगाया और कहा कि सत्ता पक्ष के सदस्यों को नियमों के विपरीत बोलने की अनुमति दी जा रही है. नासिर हुसैन ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को दबाया जाता है. विपक्ष के नेता जब बोलने के लिए खड़े होते हैं, 10-20 सेकंड में माइक बंद कर सदन स्थगित कर दिया जाता है और नेता सदन को 10-10 मिनट बोलने दिया जाता है. हमने मोशन मूव किया है, आगे-आगे देखिए होता है क्या.
संसद के चालू शीतकालीन सत्र का आज 13वां दिन है. संसद के दोनों सदनों में अडानी और सोरोस मुद्दे को लेकर जारी गतिरोध के बीच विपक्ष राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने की मांग को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है. विपक्षी सदस्यों ने एक दिन पहले ही चेयर को अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना दी थी.