संसद के चालू शीतकालीन सत्र के पहले दिन हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चल सकी थी. दूसरे दिन संविधान दिवस पर ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक हुई जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संबोधित किया था. शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी दोनों सदन नहीं चल सके. अडानी समूह से जुड़े मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही 28 नवंबर को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.
विपक्ष के हंगामे के बीच सदस्यों ने अपने नाम के आगे अंकित प्रपत्र सदन पटल पर रखे. इसके बाद नियम 377 के तहत मामले उठाने की कार्यवाही शुरू हुई. आसन की ओर से जिन सदस्यों को मामले उठाने की अनुमति दी गई है, उनसे लिखित रूप में सभा पटल पर रखने के लिए कहा. विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही गुरुवार 28 नवंबर को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित करने का ऐलान आसन की ओर से कर दिया गया.
लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही विपक्षी सदस्य फिर से वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. अडानी समूह से जुड़े मुद्दे की जेपीसी जांच की मांग को लेकर विपक्ष की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही जारी है. आसन पर दिलीप सैकिया हैं. हंगामे के बीच सदस्य अपने नाम के आगे अंकित प्रपत्र सदन पटल पर रख रहे हैं.
राज्यसभा की कार्यवाही 11.30 बजे जैसे ही शुरू हुई, विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि लिस्टेड बिजनेस लेने दिए जाएं. विपक्षी सांसदों की ओर से पॉइंट ऑफ ऑर्डर रेज किया गया. सभापति ने कहा कि पॉइंट ऑफ ऑर्डर तब होता जब सदन ऑर्डर में होता. सभापति ने इसके बाद सदन की कार्यवाही 28 नवंबर को दिन में 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दिया.
संसद के चालू शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद अरुण गोविल ने लोकसभा में ओटीटी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट का मुद्दा उठाया. अरुण गोविल के सवाल का जवाब देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह विषय वाकई बहुत महत्वपूर्ण विषय है. आज सोशल मीडिया और ओटीटी का जो युग है, उसमें पुराने कई इंस्टीट्यूशंस थे और प्रेस का जो एक प्रकार था, वह आज खत्म हो गया है. प्रेस में एडिटोरियल चेक होता था, कोई भी चीज जो छप रही है, वह सही है या गलत है, पूरा निर्णय लेकर छपता था. यह एडिटोरियल चेक आज खत्म हो गया है. नियमों को और कड़ा करने की जरूरत है. मेरठ के सांसद ने प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जो कुछ भी दिखाया जा रहा है, उसने हमारे नैतिक मूल्य और संस्कारों को बहुत ही गहरी चोट पहुंचाई है.ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जो दिखाया जा रहा है, वह बहुत अश्लील है और परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते. अश्लील सामग्री को रोकने के लिए मौजूदा तंत्र क्या है और क्या सरकार का इन कानूनों को और अधिक बनाने का प्रस्ताव है?
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने से पहले सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के सदस्य बिकास रंजन भट्टाचार्य, डॉक्टर वानवेरॉय खारलुखी और धर्मशीला गुप्ता को जन्मदिन की बधाई दी.
राज्यसभा की कार्यवाही भी विपक्ष के हंगामे के कारण स्थगित करनी पड़ी. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद अडानी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए जेपीसी गठित करने और इस पर नियम 267 के तहत चर्चा की मांग को लेकर दिए गए नोटिस को अनुुमति देने से इनकार कर दिया. इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. सभापति ने हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी. प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही यूपी के मेरठ से बीजेपी के सांसद अरुण गोविल ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिये अश्लील कंटेंट का मुद्दा उठाया और सवाल पूछा. इसी दौरान विपक्षी सदस्य हंगामा करते हुए वेल में आ गए. स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल चलने देने की अपील की लेकिन इसका विपक्षी सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ. हंगामे के कारण स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
स्पीकर ओम बिरला ने हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों से सदन चलने देने की अपील करते हुए कहा कि माननीय सदस्य (अरुण गोविल) पहली बार सदन में अपनी बात रख रहे हैं. आप सदन चलने दें. आपको भी अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा. प्रश्नकाल के बाद आपकी बात पर चेयर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल बहुत महत्वपूर्ण समय है, ये आपका समय है. सरकार की जवाबदेही होती है. स्पीकर ने कहा कि आप नियोजित तरीके से गतिरोध पैदा करना चाहते हैं, ये उचित नहीं है.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी सदस्य अडानी मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं.
शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा में भारतीय वायुयान विधेयक 2024 चर्चा और पारित करने के लिए पेश किया जाना है. उच्च सदन में आज तेल क्षेत्र (विनियमन और विकास) संशोधन विधेयक 2024 पर भी चर्चा होनी है.
लोकसभा में आज बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2024 पेश होगा. आज की कार्यसूची में रेलवे (संशोधन) विधेयक 2024 को भी चर्चा और पारित किए जाने के लिए पेश किया जाना भी शामिल है.
संसद के चालू शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. पहले दिन विपक्षी दलों की ओर से संभल हिंसा पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया था. विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी थी. दूसरे दिन संविधान दिवस पर संसद के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति ने दोनों सदनों के जॉइंट सेशन को संबोधित किया था.