Advertisement

'ये सदन की गरिमा पर चोट है...', राज्यसभा में कांग्रेस सासंद की बेंच से मिले कैश पर बोले JP नड्डा

कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति से मुखातिब होते हुए कहा, "आपने कहा कि मामले की जांच चल रही है, जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, प्रमाणीकरण पूरा नहीं हो जाता, तब तक किसी खास सदस्य का नाम नहीं लेना चाहिए. क्या वे (अभिषेक मनु सिंघवी) ऐसा कर सकते हैं?"

राज्यसभा में हंगामा राज्यसभा में हंगामा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

संसद के शीतकालीन सत्र का आज नौवां दिन है और राज्यसभा में जोरदार हंगामा हो रहा है. इसके पीछे की वजह सदन के अंदर पाया गया कुछ कैश है. दरअसल, शुक्रवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने जानकारी दी, "कल (गुरुवार) सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने हमें बताया कि सीट नंबर 222 से कुछ कैश मिला है. यह सीट तेलंगाना से कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है." उन्होंने आगे कि यह गंभीर मामला है, इसमें नियमों के मुताबिक जांच होनी चाहिए और यह हो भी रही है.

Advertisement

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "मैं ऐसा मामला पहली बार सुना हूं. अभी तक कभी नहीं सुना था. जब मैं राज्यसभा जाता हू, तो एक 500 रुपये का नोट साथ लेकर जाता हूं. पहली बार सुना है. मैं 12:57 बजे घर के अंदर पहुंचा और 1 बजे घर खुला, फिर मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा रहा, फिर मैं संसद से चला गया."

'जब तक जांच नहीं पूरी हो जाती...'

कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति से मुखातिब होते हुए कहा, "आपने कहा कि मामले की जांच चल रही है, जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, प्रमाणीकरण पूरा नहीं हो जाता, तब तक किसी खास सदस्य का नाम नहीं लेना चाहिए. क्या वे (अभिषेक मनु सिंघवी) ऐसा कर सकते हैं?" 

खड़गे ने बीजेपी सांसदों पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे चिल्लर काम करके ही देश को बदनाम कर रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मैं अचंभित...', राज्यसभा में सीट से नोटों की गड्डियां मिलने पर बोले कांग्रेस सांसद सिंघवी

इस मामले पर केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा ने कहा, "ये जो घटना घटी है, बहुत ही सीरयस घटना है. ये सदन की गरिमा पर चोट है. सदन के काम पर सवाल खड़े हुए हैं. मुझे भरोसा है कि इसकी जांच होगी और दूध का दूध, पानी का पानी होगा. हमारे विपक्ष के नेता वरिष्ठ हैं, उनको जांच की मांग करनी चाहिए थी. इस सभी लोगों को इस घटना की निंदा करनी चाहिए."

राज्यसभा सांसद किरेन रिजिजू ने कहा कि अध्यक्ष जी ने सीट नंबर और नाम सही बताया है. इसमें क्या गलत है? क्या संसद में नोटों का बंडल ले जाना उचित है? इसकी उचित जांच होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement