Advertisement

संसदीय कार्य मंत्री बोले- अगर माफी मांग लें 8 सांसद, तो वापस हो सकता है निलंबन

राज्यसभा से निलंबित हो चुके आठ सांसदों के समर्थन में पूरे विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर दिया है. इस बीच संसदीय मंत्री का कहना है कि अगर सांसद माफी मांग लें तो सस्पेंशन वापस हो सकता है.

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • सरकार और विपक्ष के बीच जारी है बवाल
  • माफी मांगने पर सस्पेंशन हो सकता है वापस: संसदीय मंत्री

राज्यसभा में हंगामा करने वाले विपक्ष के आठ सांसदों का निलंबन अभी भी जारी है. विपक्ष की अपील के बीच अब संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि अगर सांसद अपने व्यवहार के लिए माफी मांगते हैं, तो सस्पेंशन वापस लिया जा सकता है. मंत्री बोले कि बीस सितंबर की घटना को पूरे देश ने देखा है. 

प्रहलाद जोशी ने कहा कि जिन सांसदों को सदन से सस्पेंड किया गया हैं, वो माफी मांग लें. लेकिन वो ऐसा करने को तैयार नहीं हैं. 

मंत्री ने कहा कि हम भी बिना विपक्ष के सदन को नहीं चलाना चाहते हैं. उस दिन सदन में एनडीए के 110 सांसदों ने रजिस्टर पर साइन किए थे और कांग्रेस के सिर्फ 27 सांसदों ने, टीएमसी के सिर्फ 7 सांसदों ने साइन किया था. इसलिए वो झूठ बोल रहे हैं कि सरकार पास बिल पास कराने के लिए संख्या नहीं थी. 

प्रहलाद जोशी से इतर एक और केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने भी विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने 20 तारीख की घटना की सारी जिम्मेदारी चेयर के ऊपर डाल दी है, ऐसे में ये बयान उन्हें वापस लेना चाहिए.

मंत्री बोले कि चेयर की ओर से नियमों के तहत एक्शन लिया गया है. जो हुआ वह ठीक नहीं था, लेकिन अगर सांसद अपने व्यवहार पर माफी मांग लें तो सस्पेंशन वापस हो सकता है.

आपको बता दें कि समूचे विपक्ष ने निलंबित सांसदों के पक्ष में मॉनसून सत्र का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. आठ सांसदों ने अपना धरना खत्म कर दिया है और विपक्ष के सत्र बहिष्कार करने के फैसले के साथ आ गए हैं. बवाल करने वाले सांसदों के व्यवहार पर उपसभापति हरिवंश भी एक दिन के उपवास पर हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement