Advertisement

फूके हुए कारतूस और फ्यूज बल्ब... पशुपति पारस पर ऐसे भड़क गए राजद नेता सुनील सिंह

एनडीए से किनारे कर दिए गए पशुपति पारस को राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुनील सिंह ने 'फूके हुए कारतूस और फ्यूज बल्ब' बताया है. उन्होंने कहा कि अब इनके पास तो वोट भी नहीं बचा. पारस के विपक्षी खेमा जॉइन करने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन सुनील सिंह के इस बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि उनके लिए विपक्ष का रास्ता भी बंद है.

पशुपति पारस, सुनील सिंह पशुपति पारस, सुनील सिंह
अनिकेत कुमार
  • पटना,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

चिराग पासवान को 'धोखा' देने वाले चाचा पशुपति कुमार पारस इन दिनों मानों अकेले पड़ गए हैं. एक तरफ जहां उनके विपक्षी खेमा जॉइन करने की अटलें लगाई जा रही थी तो अब कहा जा रहा है कि उनके लिए विपक्ष का रास्ता भी बंद है. राजद नेता सुनील सिंह ने उन्हें 'फूके हुए कारतूस और फ्यूज बल्ब' करार दिया है.

Advertisement

सुनील सिंह ने कहा कि पशुपति पारस के पास अब वोट नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि 'अपने भतीजे चिराग पासवान के साथ उन्होंने गद्दारी की थी, तो आज उसी का परिणाम वह भुगत रहे हैं. इन्होंने बबूल का पेड़ लगाया था तो आम कहां से पाएंगे.'

यह भी पढ़ें: चाचा पशुपत‍ि पारस से र‍िश्तों में तल्खी, BJP से बढ़ती नजदीकी, हर मौजूदा मुद्दे पर बोले च‍िराग पासवान

'विपक्ष में पशुपति पारस को जगह मिलना मुश्किल'

राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह के इस बयान से ऐसा माना जा रहा है कि महागठबंधन में पशुपति कुमार पारस को जगह मिलना मुश्किल है. महागठबंधन के नेता मान चुके हैं कि पशुपति कुमार पारस के साथ पासवान समाज का वोट बैंक अब नहीं बचा है.

'पारस के साथ गलत हुआ लेकिन होना निश्चित था'

Advertisement

एक तरफ जहां महागठबंधन के कई नेताओं ने पशुपति कुमार पारस को महागठबंधन में आने को लेकर आमंत्रण दिया, तो दूसरी तरफ राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह ने पशुपति कुमार पारस की धज्जियां उड़ा दी. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पशुपति कुमार पारस के साथ जो हुआ वो बेहद गलत है, लेकिन उनके साथ जो हुआ वो होना तो निश्चित ही था, क्योंकि पहले तो इन्होंने ही गलती की.

यह भी पढ़ें: सीट न मिलने से नाराज पशुपति पारस ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, क्या RJD में होंगे शामिल?

'पहले बीजेपी में गए और अब हो गया उल्टा खेल'

सुनील सिंह ने कहा, "सभी सांसदों को लेकर वह बीजेपी में चले गए थे. अब उनके साथ ही उल्टा खेल हो गया. यह बबूल का पेड़ लगाएंगे तो इन्हें आम कहां से मिलेगा. इनका जो परिणाम हुआ है वो तो होना ही था. इतना ही नहीं सुनील कुमार सिंह ने कहा की पशुपति कुमार पारस 'फूके हुए कारतूस हैं, ये लोग फ्यूज बल्ब हैं और इनके पास अब वोट बैंक नहीं है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement