Advertisement

प्लेन में कमोड पर बैठकर सफर करने वाले यात्री ने सुनाई आपबीती, मुंबई-बेंगलुरु Flight के टॉयलेट का बनाया Video

मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में एक यात्री करीब एक घंटे तक टॉयलेट के अंदर फंसा रहा. टॉयलेट के गेट में लगे लॉक में खराबी आ गई थी. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि यात्री टॉयलेट को गेट को खोलने की कोशिश करता है, लेकिन गेट नहीं खुला.

प्लेन के टॉयलेट में फंसा यात्री. (Video Grab) प्लेन के टॉयलेट में फंसा यात्री. (Video Grab)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में एक यात्री गेट का लॉक खराब होने से एक घंटे तक टॉयलेट में फंसा रहा. यात्री ने इस दौरान टॉयलेट का अंदर वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने आपबीती सुनाई है. बता दें कि यह मामला 16 जनवरी का है. स्पाइसजेट की प्लाइट मुंबई से बेंगलुरु जा रही थी. इसमें एक पैसेंजर मंगलवार की सुबह टॉयलेट के गेट लॉक में खराबी आ जाने के कारण फंस गया. इसके बाद पैसेंजर करीब एक घंटे तक प्लेन के टॉयलेट में ही फंसा रहा.

Advertisement

इस दौरान पूरा टाइम पैसेंजर ने टॉयलेट में कमोड पर बैठकर गुजारा. जब फ्लाइट बेंगलुरु में लैंड हुई, इसके बाद टेक्नीशियन मौके पर आए और उन्होंने गेट का लॉक खोला, तब जाकर पैसेंजर बाहर निकला. पैसेंजर जब टॉयलेट में फंसा था, उस दौरान उसने वीडियो बनाया, जिसमें उसने दिखाया कि वो गेट खोलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन गेट नहीं खुल रहा.

यहां देखें वीडियो

इस घटना को लेकर स्पाइसजेट ने एक बयान जारी कर खेद व्यक्त किया है. स्पाइसजेट ने कहा है कि यात्री को पूरा रिफंड दिया जा रहा है. हमारे केबिन क्रू ने पैसेंजर को इस दौरान सहायता और मदद की.

दरवाजा खोलने में विफल रहने के बाद केबिन क्रू ने बंद बाथरूम के गेट के नीचे से एक नोट सरका दिया, जिसमें यात्री से घबराने की अपील नहीं की गई. नोट में लिखा, सर, हमने गेट खोलने की पूरी कोशिश की. घबराएं नहीं, हम कुछ ही मिनटों में लैंड कर रहे हैं. इसलिए प्लीज कमोड का ढक्कन बंद करें और उस पर बैठें और खुद को सेफ करें. जैसे ही मेन गेट खुलेगा, इंजीनियर आ जाएगा. घबराओ मत.

Advertisement

वीडियो में गेट खोलने की कोशिश करता दिखा यात्री

अब इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें पैसेंजर टॉयलेट का गेट खोलने के लिए संघर्ष करते दिख रहा है. 25 सेकंड की क्लिप में देखा जा सकता है कि यात्री प्लेन के टॉयलेट में कमोड की सीट पर बैठा हुआ है. वह कई बार गेट के लॉक को खोलने की कोशिश करता है, लेकिन गेट नहीं खुला.

बाहर से भी किसी ने गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. फ्लाइट जब बेंगलुरु में लैंड हुई, इसके बाद एक इंजीनियर मौके पर आया और उसने टॉयलेट का गेट खोलकर पैसेंजर को निकाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement