Advertisement

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया बवाल, दो दिन पहले यहीं हुई थी चाकूबाजी

चेन्नई में सेंचुरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (KCSSH) में एक मरीज की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर बवाल काटा. अभी दो दिनों पहले ही इस अस्पताल में चाकूबाजी की घटना भी सामने आई थी. शुक्रवार को मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया और वहां के कर्मचारी से उनकी तीखी नोंकझोक हो गई.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सेंचुरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (KCSSH) में शुक्रवार को एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इस घटना ने अस्पताल में हाल ही में हुए चाकूबाजी कांड के बाद एक बार फिर तनाव पैदा कर दिया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 33 साल के वी. विग्नेश को 13 नवंबर की रात पेट दर्द की गंभीर शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था. 

Advertisement

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, विग्नेश को पेन क्रियाज और किडनी से जुड़ी समस्या थी, साथ ही, उन्हें पहले से हाशिमोटो हाइपोथायरायडिज्म जैसी बीमारी थी. अस्पताल के निदेशक एल. पार्थसारथी ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर थी और इसे उनके परिजनों को स्पष्ट रूप से समझाया गया था. 

मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

17 नवंबर की सुबह करीब 1 बजे विग्नेश को सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन इलाज के बावजूद सुबह 9:18 बजे उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्टाफ के साथ बहस की. घटना के बाद अस्पताल में मौजूद अन्य मरीज और स्टाफ इस दौरान सहम गए. 

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दो दिन पहले ही एक मरीज के परिजन ने अस्पताल के वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट पर चाकू से हमला कर दिया था. इन घटनाओं के कारण अस्पताल स्टाफ के बीच डर और असुरक्षा का माहौल है. वहीं बवाल बढ़ने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि विग्नेश की गंभीर स्थिति के बावजूद, उनका इलाज पूरी सतर्कता और परिजनों की सहमति से किया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement