Advertisement

प्राइवेट पार्ट के रास्ते पेट में घुस गया सांप! दर्द से कराहते मरीज को देख डॉक्टर भी हुए हैरान, लेकिन...

मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे एक युवक ने मौके पर मौजूद डॉक्टर को बताया कि शौच करते समय सांप ने उसके प्राइवेट पार्ट में काटा और फिर उसी रास्ते पेट के अंदर घुस गया. युवक के शोरगुल और उसकी हालत देखकर उसको भर्ती कर लिया गया और अगले दिन उसकी जांच भी कराई. लेकिन...

इमरजेंसी वार्ड में पेट दर्द से कराहता युवक. इमरजेंसी वार्ड में पेट दर्द से कराहता युवक.
प्रशांत पाठक
  • हरदोई ,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक नशेड़ी की अजीबोगरीब हरकत ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के लिए परेशानी खड़ी कर दी. सोमवार रात मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे एक युवक ने मौके पर मौजूद डॉक्टर को बताया कि शौच करते समय सांप ने उसके प्राइवेट पार्ट में काटा और फिर उसी रास्ते पेट के अंदर घुस गया. युवक के शोरगुल और उसकी हालत देखकर उसको भर्ती कर लिया गया और अगले दिन उसकी जांच भी कराई. लेकिन कुछ नहीं निकला. अगले दिन सुबह परिजन उसे दूसरी जगह जांच कराने की बात कहकर छुट्टी करा ले गए. 
 
दरअसल, सोमवार रात 8:15 बजे देहात कोतवाली इलाके के बनियानी पुरवा गांव निवासी महेंद्र (25 साल) को लेकर परिजन हरदोई के मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में पहुंचे और बताया कि युवक खुले में शौच करने के लिए गया था. जहां शौच के दौरान उसको काले रंग के सांप ने काट लिया और फिर जहरीला प्राणी प्राइवेट पार्ट के रास्ते पेट के अंदर घुस गया. 

Advertisement
अस्पताल में भर्ती कथित पीड़ित.

इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर को पेट दर्द से कराह रहे युवक ने भी यही बात बताई. डॉक्टरों ने उसके शरीर के सभी हिस्सों का चेकअप किया तो उन्हें कुछ ख़ास नजर नहीं आया. लेकिन पीड़ित को भर्ती करके दर्द निवारक दवा दी.

मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर शेर सिंह के मुताबिक, युवक सूखे नशे का आदी लग रहा था और उसी नशे में कभी कभी पेट में दर्द होने लगता है. नशे में वह इसी तरह की बातें कर रहा था और यही बातें उसने अपने परिवार के लोगों को बताईं. 

डरे हुए परिजन आनन फानन में उसे उपचार के लिए लेकर अस्पताल आए थे. अगले दिन सुबह उसका सीटी स्कैन किया गया जो कि नॉर्मल था. उसके बाद परिजन बाहर जांच कराने की बात कहकर उसकी छुट्टी करा ले गए. उन्होंने बताया कि नशेबाजी की वजह से युवक इस तरह की बात कर रहा था. सांप को बहुत दुष्प्रचार मिला, इसे बदलने का यही सही वक्त
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement