Advertisement

Patna: गंगा नदी में बड़ा हादसा, नाव में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 4 लोगों की मौत, खाना बनाते वक्त हुआ हादसा

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार दोपहर बीच गंगा नदी में नाव में ब्लास्ट हो जाने से 4 लोगों की मौत हो गई. इस भयानक हादसे में तमाम लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. नाव पर करीब 20 लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

पटना में नाव पर विस्फोट. पटना में नाव पर विस्फोट.
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 06 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा हो गया. शनिवार दोपहर बीच गंगा नदी में नाव पर सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने से 4 लोगों की मौत हो गई. इस भयानक हादसे में कई लोग घायल हो गए. नाव पर करीब 20 लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि नाव के जरिए अवैध बालू को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा रहा था. इसी दौरान बालू परिवहन में लगे लोगों के लिए नाव पर ही दोपहर का खाना बनाया जा रहा था, तभी अचानक गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और नदी के बीचों-बीच आग की लपटों में चार नाव सवारों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. 

बचाव कार्य में जुटे स्थानीय लोग.

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे मनेर थाना अध्यक्ष  ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है. इस घटना में कई नाव सवारों के घायल होने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि बचाव दल ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है. फिलहाल घायलों का आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है. Video:

Advertisement

बिहार में हाल फिलहाल में ब्लास्ट की यह दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले बीती 24 जुलाई को छपरा जिले के खोदाईबाग गांव की एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था. इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिले के खैरा इलाके स्थित खोदाईबाग इलाके में यह अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. अचानक फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ और आग लग गई. इससे नदी किनारे बनी फैक्ट्री की इमारत का बड़ा हिस्सा ढह भी गया था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement