Advertisement

Vande Bharat Express: रेलवे ने जारी किया पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का फेयर चार्ट, सिर्फ 20 KM का किराया 690 रुपये

पटना से रांची के बीच चलने जा रही इस वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को हरी झंडी दिखाएंगे. इस ट्रेन के 6 स्टॉपेज तय किए गए हैं. इसको लेकर रेलवे ने फेयर चार्ट भी जारी कर दिया है. रेलवे ने किलोमीटर की दूरी के आधार पर एक्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) और चेयर कार (सीसी) का किराया तय किया है. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Vande Bharat Express Vande Bharat Express
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

बिहार और झारखंड के लोगों को वंदे भारत ट्रेन का लंबे समय से इंतजार है. यात्रियों का यह इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को पटना और रांची के बीच चलने जा रही वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. 28 जून से इस ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा. अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन क परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते किया जाएगा. पटना से रांची के बीच दूरी ये ट्रेन सिर्फ 6 घंटे में पूरी कर लेगी. इस ट्रेन में 8 एसी चेयरकार की सुविधा होगी. प्रत्येक कोच 4 अपातकालीन पुश बटन के साथ जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली से युक्त होगा. इस ट्रेन का परिचालन गाडी सं. 22349/22350 पटना-रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन के नाम से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन किया जाएगा.

Advertisement

वंदे भारत ट्रेन का फेयर चार्ट

पटना से रांची के बीच चलने जा रही इस ट्रेन के 6 स्टॉपेज तय किए गए हैं. इसको लेकर रेलवे ने फेयर चार्ट भी जारी कर दिया है. रेलवे ने किलोमीटर की दूरी के आधार पर एक्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) और चेयर कार (सीसी) का किराया तय किया है.  पटना से रांची तक का भोजन के साथ ईसी टिकट 1930 रुपये और बिना भोजन के 1760 रुपये तय किया गया है.

वहीं, सीसी (चेयर कार) का किराया प्रति यात्री भोजन के साथ 1025 रुपये और बिना भोजन के 890 रुपये रखा गया है. वहीं, रांची से पटना तक का ब्रेकफास्ट और डिनर के साथ ईसी टिकट का किराया 2110 रुपये तय किया गया है. इसके अलावा सीसी (चेयर कार) का किराया प्रति यात्री ब्रेकफास्ट और डिनर के साथ 1175 रुपये तय किया है. ये किराया बिना भोजन के 887 रुपये है. बता दें वंदे भारत ट्रेन में भोजन की सेवा वैकल्पिक है.

Advertisement

देखें फेयर चार्ज

वंदे भारत ट्रेन का किराया

पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस के किराए की तुलना में वंदे भारत ट्रेन का किराया ज्यादा है. रांची से पटना के बीच दौरान वंदे भारत ट्रेन का पहला स्टॉपेज 20 किलोमीटर की दूरी पर मेसरा है. रांची से मेसरा का क्जीक्यूटिव क्लास (ईसी)  का किराया भोजन के साथ 690 रुपये रखा गया है. वहीं, बिना भोजन के ये किराया 585 रुपये है. इसके अलावा सीसी (चेयर कार) का किराया प्रति यात्री भोजन के साथ 365 रुपये है. बिना भोजन के ये किराया 299 रुपये है. 

जानिए ट्रेन का टाइम शेड्यूल

बता दें कि गाड़ी सं. 02439 रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हर रोज सुबह 10.30 बजे खुलकर 10.50 बजे मेसरा, 11.45 बजे बरकाकाना, 12.20 बजे चरही, 12.45 बजे हजारीबाग टाउन, 13.20 बजे बरही, 14.08 बजे कोडरमा, 14.50 बजे पहाड़पुर, 15.40 बजे गया, 16.23 बजे जहानाबाद रुकते हुए 17.25 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

वहीं,  वापसी में ये गाड़ी संख् 22349 पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन 28 जून को पटना जं. से 07.00 बजे खुलकर 08.25 बजे गया, 09.35 बजे कोडरमा, 10.33 बजे हजारीबाग, 11.35 बजे बरकाकाना, 12.20 बजे मेसरा रुकते हुए 13.00 बजे रांची पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 22350 रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन रांची से 16.15 बजे खुलकर 16.35 बजे मेसरा, 17.30 बजे बरकाकाना, 18.30 बजे हजारीबाग, 19.30 बजे कोडरमा, 20.45 बजे गया रुकते हुए  22.05 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement