Advertisement

पवन कल्याण ने सनातन की रक्षा के लिए किया नरसिंह वाराही ब्रिगेड का गठन, मिला BJP का साथ

पवन कल्याण ने कहा, 'हिंदू मंदिरों में जाने और सनातन धर्म का पालन करते समय कुछ मूल्यों को बरकरार रखा जाना चाहिए. हमें यह समझना होगा कि सनातन धर्म के बिना देश वैसा नहीं रह पाएगा. सनातन न केवल देश के लिए बल्कि दुनिया के लिए एक मार्गदर्शक ज्योति है.'

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण (फाइल फोटो) आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण (फाइल फोटो)
अपूर्वा जयचंद्रन/पीयूष मिश्रा
  • अमरावती,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने 'नरसिंह वाराही विंग' बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनसेना 'आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सनातन धर्म की रक्षा' के लिए प्रयास के तहत 'नरसिंह वाराही विंग' की स्थापना करेगी.

'सनातन के खिलाफ पोस्ट बर्दाश्त नहीं करेंगे'

पवन कल्याण ने कहा, 'हिंदू मंदिरों में जाने और सनातन धर्म का पालन करते समय कुछ मूल्यों को बरकरार रखा जाना चाहिए. हमें यह समझना होगा कि सनातन धर्म के बिना देश वैसा नहीं रह पाएगा. सनातन न केवल देश के लिए बल्कि दुनिया के लिए एक मार्गदर्शक ज्योति है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म या सनातन धर्म का मजाक उड़ाने वाली कोई भी पोस्ट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उस दिशा में एक कदम के रूप में, जेएसपी ने सनातन धर्म संरक्षण विंग या नरसिंह वाराही समूह का गठन किया है.'

बीजेपी ने कहा- 'इसमें गलत क्या है?'

पवन कल्याण की घोषणा पर बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा, 'लोग हद पार कर सनातन धर्म के बारे में बेतुकी बातें कह चुके हैं. देखिए तमिलनाडु के डिप्टी सीएम ने सनातन के बारे में क्या कहा. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना एक बीमारी से कर दी. क्या किसी भी धर्म के बारे में ऐसा कहा जाना चाहिए? सनातन को ही निशाना क्यों? अगर कोई सनातन धर्म को मजबूत करना चाहता है तो इसमें गलत क्या है?'

'भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले को मिलेगी सजा'

Advertisement

पवन कल्याण ने कहा, 'चर्च और मस्जिद का भी सम्मान करना होगा. साथ ही अगर कोई सनातन धर्म के खिलाफ कुछ भी करके लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है तो उसे सजा मिलेगी. मैं जनसेना की ओर से बोल रहा हूं, न कि एनडीए सरकार की ओर से. कई लोगों ने हमसे एक यूथ विंग, कल्चरल विंग आदि रखने के लिए कहा. इन सबके पहले, लक्ष्मी नरसिंह स्वामी का आशीर्वाद लेकर, मैं घोषणा करना चाहता हूं कि हम सनातन धर्म की रक्षा के लिए एक विंग बनाएंगे.'

उन्होंने कहा, 'हम नरसिंह वाराही गणम की घोषणा कर रहे हैं, जो सनातन धर्म की रक्षा के लिए जन सेना का समूह है. हम दोनों तेलुगु राज्यों में सनातन धर्म की रक्षा के लिए इसका गठन करेंगे. मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं लेकिन अहम बात यह है कि मैं सनातन धर्म की रक्षा करना चाहता हूं और इसके लिए काम करूंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement