Advertisement

पवन कल्याण ने ली मंत्री पद की शपथ, स्टेज पर ही भाई चिरंजीवी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

पवन कल्याण ने इससे पहले भी अपने भाई चिरंजीवी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था. पवन ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में पीठपुरम सीट से जीत हासिल की थी. इस जीत के बाद उन्होंने भाई चिरंजीवी से मुलाकात की थी. 

भाई चिरंजीवी के पैर छूते पवन कल्याण भाई चिरंजीवी के पैर छूते पवन कल्याण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

आंध्र प्रदेश में बुधवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो रहा है. तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके बाद पवन कल्याण ने मंत्री पद की शपथ ली है. 

इस बीच शपथ ग्रहण के बाद पवन कल्याण ने मंच पर बैठे पीएम नरेंद्र मोदी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं को नमस्कार किया. लेकिन इस बीच उन्होंने अपने बड़े भाई और दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी के पैर छूकर उनका भी आशीर्वाद लिया. 

Advertisement

इससे पहले भी पवन ने भाई चिरंजीवी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. पवन ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में पीठपुरम सीट से जीत हासिल की थी. इस जीत के बाद उन्होंने भाई चिरंजीवी से मुलाकात की थी. 

इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नामचीन हस्तियां भी जुटीं. इनमें पवन कल्याण के भाई साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और रजनीकांत भी मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन केसरपल्ली शहर के आईटी पार्क मैदान में यह आयोजन हुआ.

बता दें कि टीडीपी ने इस बार आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 175 में से 135 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया है. सूबे में सीएम का नाम रिजल्ट के बाद से ही तय माना जा रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement