Advertisement

मेघालय: मुख्यमंत्री संगमा का ऐलान, PDF का NPP में होगा विलय

मेघालय में इस साल 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था, लेकिन यूडीपी के उम्मीदवार तथा पूर्व मंत्री होरजू दोनकुपर रॉय के निधन के कारण सोहियोंग सीट पर चुनाव नहीं हो सका था. अब 10 मई को इस सीट पर उपचुनाव होगा.

CM कोनराड के. संगमा- फाइल फोटो CM कोनराड के. संगमा- फाइल फोटो
aajtak.in
  • शिलांग,
  • 03 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने बुधवार को कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन साझेदार पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) का छह मई को नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के साथ विलय हो जाएगा.

मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में पीडीएफ के दो विधायक हैं. विलय के बाद एनपीपी के विधायकों की संख्या बढ़कर 28 हो जाएगी.

संगमा ने सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार सामलिन मालनगियांग के लिए प्रचार करते समय यह घोषणा की.

Advertisement

उन्होंने कहा, “आज पीडीएफ की केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक हुई, जिसमें छह मई को शिलांग में एक कार्यक्रम में सभी विधायकों और नेताओं के साथ पीडीएफ का एनपीपी में विलय करने का फैसला लिया गया.”

मेघालय में इस साल 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था, लेकिन यूडीपी के उम्मीदवार तथा पूर्व मंत्री होरजू दोनकुपर रॉय के निधन के कारण सोहियोंग सीट पर चुनाव नहीं हो सका था. अब 10 मई को इस सीट पर उपचुनाव होगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement