Advertisement

महबूबा मुफ्ती को पुलिस ने हिरासत में लिया, J-K में बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ दिल्ली में कर रही थीं प्रदर्शन

महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर प्रशासन के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में गुंडा राज है. जम्मू कश्मीर को अफगानिस्तान की तरह तबाह किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने महबूबा और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया है.

महबूबा मुफ्ती महबूबा मुफ्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

दिल्ली पुलिस ने पीडीपी नेता और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को हिरासत में लिया है. महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करने दिल्ली पहुंचीं थीं. पुलिस ने महबूबा मुफ्ती के साथ मौजूद पीडीपी नेताओं को भी हिरासत में लिया है. 

महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर प्रशासन के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में गुंडा राज है. जम्मू कश्मीर को अफगानिस्तान की तरह तबाह किया जा रहा है. 

 

Advertisement

 

जम्मू कश्मीर में चल रहा बुलडोजर

जम्मू कश्मीर में इन दिनों बुलडोजर गरज रहा है, घाटी में अवैध अतिक्रण के खिलाफ ऐक्शन लिया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के खिलाफ स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच विपक्षी नेता लगातार इस मामले में जम्मू कश्मीर प्रशासन और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं.  

इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ को इस मुद्दे पर पत्र लिखा था. उन्होंने पत्र में कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ क्रूरता की जा रही है और उनके मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है, लेकिन न्यायपालिका की ओर से इसको लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया गया.

लोगों की जीविका छीनी जा रही- मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती ने एक दिन पहले मीडिया से भी बात की थी. इस दौरान उन्होंने केंद्र पर जमकर निशाना साधा था. मुफ्ती ने कहा था कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के नाम पर हमारी जीविका छीनी जा रही है. हमारे यहां राज्य की अपनी भी एजेंसियां हैं. अब केंद्रीय और राज्य की एजेंसियों में प्रतियोगिता चल रही है. इतनी तादाद में कहीं बुलडोजर नहीं गए होंगे जितने कश्मीर में जा रहे हैं. गलत लोगों को हजारों एकड़ जमीन जम्मू कश्मीर में दी गई और एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव के नाम पर लोगों को घरों से निकाला जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement