Advertisement

Pegasus पर सड़क से संसद तक बवाल, राहुल ने सरकार को घेरा, सदन में हमलावर विपक्ष

Pegasus फोन हैकिंग मामले को लेकर देश में अभी भी हंगामा जारी है. सड़क से लेकर संसद तक विपक्ष की ओर से इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (PTI) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • पेगासस जासूसी मामले पर बवाल जारी
  • सड़क से संसद तक हमलावर विपक्ष

पेगासस फोन हैकिंग (Pegasus Phone Hacking) मामले को लेकर देश में अभी भी हंगामा जारी है. सड़क से लेकर संसद तक विपक्ष की ओर से इस मुद्दे पर केंद्र सरकार (Centre Government) को घेरने की कोशिश की जा रही है.

एक तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार पर निशाना साधा, तो वहीं एक बार फिर संसद में इस मसले पर हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही प्रभावित हुई.

Advertisement

केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पेगासस मामले पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अगुवाई में जांच कराने की भी मांग की.

संसद के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पेगासस को इजरायल स्टेट द्वारा एक हथियार के रूप में वर्गीकृत किया गया है और उस हथियार का इस्तेमाल आतंकवादी के खिलाफ किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और केंद्रीय गृह मंत्री ने इस हथियार का इस्तेमाल भारतीय राज्य और हमारी संस्थाओं के खिलाफ किया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने इसका राजनीतिक इस्तेमाल किया. राहुल बोले कि केंद्र ने कर्नाटक में इसका इस्तेमाल किया है, उन्होंने इसका इस्तेमाल जांच में बाधा डालने के लिए किया है. उन्होंने इसका इस्तेमाल सुप्रीम कोर्ट और इस देश के सभी संस्थानों के खिलाफ किया है. राहुल गांधी ने इस दौरान अमित शाह का इस्तीफा मांगा. 

Advertisement

राज्यसभा में IT मंत्री से कागज छीनकर फाड़ने पर सांसद हुए सस्पेंड, जानें कौन हैं शांतनु सेन

संसद के अंदर और बाहर पेगासस पर बवाल

कांग्रेस, शिवसेना और द्रमुक ने शुक्रवार को कथित पेगासस परियोजना को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस, शिवसेना और द्रमुक के कई सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया, सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए.

विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे, के.सी. वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, शशि थरूर, शिवसेना राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और कई अन्य शामिल थे.

संसद के दोनों सदनों में भी शुक्रवार को पेगासस मामले पर हंगामा हुआ. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने इस मसले को उठाया और सरकार पर निशाना साधा, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

संसद में गुरुवार को पेगासस विवाद पर ही जब आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव अपना बयान पढ़ रहे थे. तब टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने उनके हाथ से कागज़ छीन लिया था, अब इसपर एक्शन लिया गया है. शांतनु सेन को पूरे मॉनसून सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.  

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा एक खुलासा किया गया, जिसमें दावा किया गया कि पेगासस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर देश के कई नेताओं, पत्रकारों और अन्य हस्तियों की जासूसी की गई थी. सरकार ने इस दावे को नकार दिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement