Advertisement

नाइट क्लब में बंदरों से कराया डांस, वीडियो देख भड़क गए लोग

नाइट क्लब की ओर से सफाई पेश की गई. कहा गया कि यह संदेश उन सभी के लिए है जो बंदरों वाले वीडियो से नाराज हैं. हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि टॉयरूम (Night Club) में बंदरों या मदारियों को नहीं आने दिया गया.

नाइट क्लब में मौजूद बंदल. नाइट क्लब में मौजूद बंदल.
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 17 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मौजूद टॉयरूम नाइट क्लब का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद लोगों ने नाइट क्लब में जानवरों पर अत्याचार किए जाने बाते कहना शुरू कर दिया. बाद में नाइट क्लब की ओर से सफाई देते हुए कहा गया कि क्लब में किसी जानवर का प्रवेश नहीं हुआ है और ना ही उनका उपयोग किया गया है.

मदारी.

दरअसल, कैमक स्ट्रीट इलाके में टॉयरूम नाम का नाइट क्लब मौजूद है. शुक्रवार को नाइट क्लब में 'सर्कस' थीम वाली पार्टी का आयोजन किया था. दावा किया गया कि क्लब में बंदरों को लाया गया और उनका नाच कराया गया. बंदरों के गले में जंजीर बंधी हुई थी. बंदरों के डांस करने और उन पर हाथ फेरती युवतियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए और लोगों ने नाइट क्लब में जानवरों से साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने की बात कही.

Advertisement

देखें वीडियो...

 

 

नाइट क्लब की ओर से सफाई पेश की गई

तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होते वीडियो के पर नाइट क्लब की ओर से सफाई पेश की गई. कहा गया कि यह संदेश उन सभी के लिए है जो बंदरों वाले वीडियो से नाराज हैं. हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि टॉयरूम (Night Club) में बंदरों या मदारियों को नहीं आने दिया गया है.

क्लब की ओर से आगे कहा गया कि दो मदारियों ने हमसे संपर्क किया था, लेकिन हमने उन्हें प्रवेश से मना कर दिया था. जो वीडियो वायरल हो रहे हैं वह क्लब के ग्राउंड फ्लोर के हैं. मदारी वहां पर चले गए थे और अपनी आजीविका चलाने के लिए बैठ गए थे. बंदरों को किसी तरह की चोट नहीं आई है. वह पूरी तरह से ठीक हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement