Advertisement

एक दूसरे की गोद में क्यों बैठे इंजीनियरिंग के ये स्टूडेंट्स? विरोध का जुदा अंदाज देखिए

केरल के त्रिवेंद्रम में कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के पास प्रतीक्षालय में एक लंबी स्टील बेंच को कुछ स्थानीय लोगों ने काट दिया था. इसके बाद छात्रों ने जब बेंच को कटा देखा तो उन्होंने विरोध का एक अलग तरीका अपनाया, जिस तरीके का अब स्थानीय लोग भी विरोध कर रहे हैं.

छात्र-छात्राओं ने किया विरोध. छात्र-छात्राओं ने किया विरोध.
aajtak.in
  • त्रिवेंद्रम,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बना था प्रतीक्षालय
  • स्थानीय लोगों ने काट दीं बेंच तो स्टूडेंट्स ने किया विरोध

केरल में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर बैठने के लिए बने प्रतीक्षालय की लोहे की बेंच को स्थानीय लोग काटकर ले गए. इस जगह पर कॉलेज स्टूडेंट्स अक्सर इकट्ठे होते हैं. छात्र-छात्राएं जब पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मौके से कोई बेंच का बीच वाला हिस्सा काटकर ले गया है तो उन्होंने इस मामले की शिकायत की.

जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो छात्रों ने विरोध का एक अनूठा तरीका निकाला. छात्र कटी बेंचों के पास पहुंचे और सभी छात्र-छात्राएं एक-दूसरे को गोद में बैठ गए. इसके बाद सभी ने फोटो क्लिक कीं और सोशल मीडिया में वायरल कर दीं.

Advertisement

बता दें कि त्रिवेंद्रम में कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के पास प्रतीक्षालय में एक लंबी स्टील बेंच को पास के कुछ रेजीडेंट्स ने काट दिया था. इस वजह से दो लोग एक साथ बेंच पर नहीं बैठ सकते थे. इस मामले में पुलिसि ने जब कोई सख्त एक्शन नहीं लिया तो छात्रों ने विरोध का एक अलग तरीका निकाला.

इस प्रतीक्षालय के पास छात्र अक्सर इकट्ठे होते हैं. जब छात्रों को प्रतीक्षालय के पास बेंच नहीं मिली तो छात्र-छात्राओं का एक झुंड एक-दूसरे की गोद में बैठ गया और तस्वीरें खींची और वायरल कर दीं.

जब लोगों ने इन तस्वीरों में लड़कियों और लड़कों को एक साथ झुंड बनाकर एक-दूसरे की गोद में बैठे देखा तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. छात्रों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

रिपोर्टः शिबी

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement