Advertisement

क्रिसमस, नए साल का जश्न और सनबर्न फेस्टिवल... गोवा में जुटेंगे देश-दुनिया के सैलानी, बढ़ेगा कोविड का खतरा!

गोवा में नए साल, क्रिसमस सेलिब्रेशन के साथ ही 28 से 30 दिसंबर के बीच होने वाले सनबर्न फेस्टिवल पर इस बार अंकुश लगाया गया है. इसमें दुनियाभर से हजारों की तादात में सैलानियों के आने की संभावना है. दरअसल, कोरोना वायरस के फैलने का खतरा एक बार फिर से बढ़ गया है. पिछले दो हफ्तों में कोरोना संक्रमित 23 लोगों की मौत हो चुकी है.

गोवा में 28 से 30 दिसंबर को होना है सनबर्न फेस्टिवल. गोवा में 28 से 30 दिसंबर को होना है सनबर्न फेस्टिवल.
aajtak.in
  • पणजी,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

एक तरफ गोवा में नए साल और क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. राज्य में 28 से 30 दिसंबर के बीच सनबर्न फेस्टिवल होने जा रहा है. इस फेस्टिवल में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से हजारों की तादात में सैलानी आने वाले हैं. लिहाजा, एक बार फिर से कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ गया है. 

गोवा में कोविड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के 19 मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री ने कहा कि नए कोविड वायरस का राज्य में पर्यटन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि हम केंद्र की सलाह के अनुसार उचित देखभाल करेंगे. 

Advertisement

25 से 30 हजार लोग होंगे इकठ्ठा, दिखेगा वायरस का असर 

हालांकि, कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. शेखर सालकर ने कहा कि राज्य में 28 से 30 दिसंबर के बीच आयोजित सनबर्न फेस्टिवल के दौरान कोविड के फैलने का खतरा है. उन्होंने कहा कि 28 से 30 दिसंबर के बीच दुनिया भर से 25 से 30 हजार लोग इकट्ठा होंगे. इससे कोविड के नए वायरस का ज्यादा असर दिखाई दे सकता है. 

सनबर्न फेस्टिवल में रात 10 बजे के बाद नहीं बजेगा म्यूजिक 

गोवा के महाधिवक्ता देवीदास पंगम ने कहा कि गोवा में रात 10 बजे के बाद सनबर्न फेस्टिवल की इजाजत नहीं दी जाएगी. राज्य ने सनबर्न को लेकर आज कोर्ट में एक्शन प्लान पेश किया. आयोजकों ने इस उत्सव के लिए 12 बजे तक संगीत बजाने की अनुमति मांगी थी. मगर, गोवा के महाधिवक्ता देवीदास पंगम ने कहा कि 10 बजे के बाद राज्य सरकार की ओर से कोई अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement

कोर्ट ने लगाई फटकार, ध्वनि प्रदूषण पर रहेगी नजर 

पिछले साल आयोजित सनबर्न फेस्टिवल के लिए सभी नियमों का उल्लंघन कर परमिट जारी किए गए थे. ध्वनि प्रदूषण का स्तर भी पार कर लिया गया था. स्थानीय नागरिकों के कोर्ट पहुंचने की बात पर बॉम्बे हाई कोर्ट की गोवा बेंच ने अपना फैसला सुनाते हुए राज्य सरकार को फटकार लगाई. इसके साथ ही राज्य सरकार ने आज इस साल के सनबर्न के लिए कार्ययोजना पेश की.

सनबर्न उत्सव स्थल पर ध्वनि प्रदूषण को रोकने की कार्य योजना विशेष विभाग के अध्यक्ष और उत्तरी गोवा के जिला कलेक्टर द्वारा आज उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की गई. उत्सव स्थल पर तीन उप-समितियां और एक केंद्रीय प्रदूषण निगरानी एवं नियंत्रण उप-समिति तैनात रहेगी. इसमें पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे.

पिछले ढाई हफ्ते में कोरोना संक्रमित 23 लोगों की मौत 

पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से मरीज बढ़े हैं और मरीजों की जान गई है, वो चिंताजनक है. आंकड़े कहते हैं कि पिछले ढाई हफ्ते में कोरोना संक्रमित 23 लोगों की मौत हुई है. देश में एक बार फिर कोरोना ने टेंशन बढ़ाई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर केंद्र सरकार ने एहतियात बरतने की सलाह दी है. 

फिलहाल सख्ती के मूड में नहीं दिख रही है सरकार 

Advertisement

हालांकि, सरकार अभी सख्ती के मूड़ में नहीं दिख रही है. जिन राज्यों में मरीज मिले हैं, वहां सरकार ने सिर्फ टेस्टिंग बढ़ाने और जरूरी सावधानी दिए जाने पर जोर दिया है. शीर्ष सरकारी सूत्रों का कहना है कि सर्दियों में कोरोना के मामले बढ़ेंगे. ठंड के मौसम में वैसे भी आमतौर पर सर्दी, जुकाम और खांसी के मरीज बढ़ने लगते हैं. अभी तक किसी मरीज को गंभीर समस्या नहीं हुई है. होम आइसोलेशन में रहकर लोग ठीक हो रहे हैं. 

इनपुट- रितेश देसाई

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement