Advertisement

फ्लाइट के बाद अब बस में.... नशे की हालत में शख्स ने महिला की सीट पर की पेशाब

कर्नाटक के हुबली जिले के किरेसुरू ढाबा के पास केएसआरटीसी बस में नशे में  एक व्यक्ति ने एक महिला की सीट पर पेशाब कर दिया. बस विजयपुरा से मैंगलोर जा रही थी. यह नॉन एसी स्लीपर बस थी. जब यह मैंगलोर के रास्ते में थी, तो इसे उस ढाबे के पास रात के खाने के लिए रोक दिया गया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

बीते दिनों एयर इंडिया की एक फ्लाइट में एक शख्स द्वारा महिला पर पेशाब करने के मामले ने खूब तूल पकड़ा था. शंकर मिश्रा नाम के इस शख्स को गिरफ्तार भी किया गया था. वहीं अब कर्नाटक से ऐसा मामला सामने आया है. यहां एक बस में एक शख्स ने एक महिला की सीट पर पेशाब कर दिया है.

कर्नाटक के हुबली जिले के किरेसुरू ढाबा के पास केएसआरटीसी बस में नशे में  एक व्यक्ति ने एक महिला की सीट पर पेशाब कर दिया. बस विजयपुरा से मैंगलोर जा रही थी. यह नॉन एसी स्लीपर बस थी. जब यह मैंगलोर के रास्ते में थी, तो इसे उस ढाबे के पास रात के खाने के लिए रोक दिया गया था.

Advertisement

जब सब लोग बस से उतरे तो एक 30 साल के आदमी ने 20 साल की लड़की की आरक्षित सीट पर पेशाब कर दिया. आरोपी नशे की हालत में था जब उसने सीट पर पेशाब किया. आरोपित सीट नंबर 29 पर बैठा था, वहां से उसने सीट नंबर 3 पर आकर पेशाब कर दिया. रात के खाने से लौटी लड़की ने अपनी सीट के पास मूत्र देखा तो ड्राइवर और कंडक्टर से बात की.

इसके बाद चालक व कंडक्टर दोनों ने उस व्यक्ति को अपने कब्जे में ले लिया. यहां तक ​​कि सहयात्रियों ने भी उस आदमी को गालियां दीं और दोबारा बस में नहीं चढ़ने दिया. कंडक्टर और ड्राइवर ने सीट धोई. उन्होंने महिला को दूसरी सीट भी दी. पेशाब करने वाले व्यक्ति का अज्ञात है. मामले को लेकर युवती पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

बता दें कि पिछले साल नवंबर में न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा पर एयरलाइन ने चार महीने का बैन लगा दिया है. वहीं एअर इंडिया ने पेशाब कांड मामले की आंतरिक जांच के बाद कहा था कि 34 साल के आरोपी शंकर मिश्रा को ज्यादा शराब नहीं परोसी गई थी. एअरलाइन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि शंकर मिश्रा बहुत ज्यादा नशे में नहीं दिखे थे, फिर भी उन्होंने इस तरह की हरकत की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement