
पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के रेट को लेकर उठापटक जारी है. जहां केंद्र की ओर से तेल की कीमतों में कटौती करने के बाद प्रदेशों ने भी वैट में कटौती की है. हालांकि इसे लेकर लोगों ने राहत की सांस जरूर ली है, लेकिन पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है. लिहाजा वैट में कटौती करने के बाद पंजाब में पेट्रोल देशभर में सबसे सस्ता है, जबकि लद्दाख में डीजल के दाम सबसे कम हैं.
उत्पाद शुल्क और वैट में कटौती की वजह से पंजाब में पेट्रोल के रेट 16.02 रुपये प्रति लीटर और लद्दाख में डीजल के रेट 19.61 रुपये प्रति लीटर तक गिर गए हैं. बता दें कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने लोगों को और राहत देने के लिए वैट में कटौती की है.
देशभर में पेट्रोल-डीजल के रेट पर नजर डालें तो पंजाब में पेट्रोल 16.02 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है, जबकि लद्दाख में 13.43 रुपये प्रति लीटर और कर्नाटक में 13.35 रुपये प्रति लीटर की कमी हुई है. पंजाब में प्रदेश सरकार की ओर से पेट्रोल पर वैट घटाने के कारण 11.27 रुपये प्रति लीटर तक की हुई है. जबकि उत्तर प्रदेश में वैट घटाने से 6.96 रुपये, गुजरात में 6.82 रुपये, ओडिशा में 4.55 रुपये और बिहार में 3.21 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता हुआ है.
कहां कितने कम हुए डीजल के रेट
डीजल के रेट सबसे ज्यादा लद्दाख में कम हुए हैं. यहां उत्पाद शुल्क में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी के साथ वैट ही घटाने पर 9.52 रुपये प्रति लीटर कम हुए हैं. कर्नाटक ने 9.30 रुपये का वैट घटाया है, पुडुचेरी में 9.02 रुपये की कटौती की गई है. उत्तराखंड में डीजल पर 2.04 रुपये प्रति लीटर, हरियाणा में 2.04 रुपये, बिहार ने 3.91 रुपये और ओडिशा ने 5.69 रुपये का वैट घटाया है. वहीं मध्यप्रदेश ने डीजल पर 6.96 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है.
सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें सबसे ज्यादा हैं. यहां पेट्रोल 111.10 रुपये प्रति लीटर (जयपुर) के हिसाब से मिल रहा है जबकि डीजल के रेट 95.71 रुपये प्रति लीटर हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश में 95.18 रुपये फिर तेलंगाना में 94.62 रुपये में एक लीटर डीजल मिल रहा है.
दिल्ली में इतनी हैं तेल की कीमतें
दिल्ली में पेट्रोल के रेट 6.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 11.75 रुपये कम किए गए थे. लिहाजा यहां पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
इन राज्यों ने नहीं किया वैट कम
कुछ राज्य ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी तक वैट में कटौती नहीं की है. इनमें कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों वाले राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड और तमिलनाडु हैं. वहीं आप शासित दिल्ली, टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल, वाम शासित केरल, टीआरएस के नेतृत्व वाले तेलंगाना और वाईएसआर कांग्रेस शासित आंध्र प्रदेश शामिल हैं.