Advertisement

PFI पर एक्शन के बाद गृह मंत्रालय में हाईलेवल मीटिंग, NIA, ED और IB के ऑफिसर्स ने दी ब्रीफिंग

देश के 8 राज्यों में मंगलवार को पीएफआई के कई ठिकानों पर रेड हुई. इस दौरान PFI से जुड़े 170 से ज्यादा मेंबर्स को हिरासत में लिया गया है. जबकि कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इसके बाद दिल्ली में गृह मंत्रालय में हाईलेवल मीटिंग हुई. बैठक में एनआईए के DG, आईबी चीफ और ED के DG शामिल हुए हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

NIA से मिली लीड के बाद मंगलवार को देश के 8 राज्यों में स्थानीय पुलिस और अन्य एजेंसियों ने PFI के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लिया. छापेमारी की इस कार्रवाई में दिल्ली, यूपी, मध्यप्रदेश, असम, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र समेत 8 राज्यों से 170 से ज्यादा लोग हिरासत में लिए गए हैं. इस बड़े एक्शन के बाद दिल्ली में गृह मंत्रालय में हाईलेवल मीटिंग की गई. इस बैठक में NIA, आईबी चीफ और ED के अधिकारी शामिल हैं. इसके साथ ही गृह सचिव अजय भल्ला भी बैठक में शामिल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बैठक में PFI पर चल रही जांच पर बातचीत की गई है.  

Advertisement

वहीं PFI की दिल्ली में रेड के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर की सभी जिलों के डीसीपी, स्पेशल सीपी, ज्वाइंट सीपी के साथ मीटिंग पुलिस हेटक्वार्टर में मीटिंग चल रही है. दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने बैठक ली. इस दौरान उन्होंने रातभर हुई छापेमारी और बरामदगी की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि रेड के दौरान दिल्ली पुलिस ने मेंबर्स के लगभग 30 मोबाइल फोन, इलेक्ट्रोनिक डिवाइस सीज की हैं. अब इन सभी का डाटा खंगाला जाएगा.

बैठक में एनआईए के DG, आईबी चीफ और ED के DG शामिल हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया है. देर रात  PFI के दिल्ली में अलग-अलग ठिकानों में रेड के बाद 30 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. स्पेशल सेल के एसीपी लेवल के अधिकारी कंट्रोल रूम में थे. जबकि स्पेशल सेल के तकरीबन 100 जवान ग्राउंड पर थे. लोकल पुलिस स्पेशल सेल और स्पेशल ब्रांच की टीम रेड में शामिल थीं. शाहीन बाग, जामिया समेत कई इलाकों में छापेमारी की गई है. शाहीनबाग इलाके से शोएब नाम के शख़्स को हिरासत में लिया गया है. 

Advertisement

वहीं कर्नाटक में पीएफआई के 25 मेंबर्स को गिरफ्तार किया गया है. उधर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 21 लोगों को हिरासत में लिया है, तो गुजरात से 15 लोगों को डिटेन किया गया है. ताबड़तोड़ कार्रवाई के दौरान असम से पीएफआई के 25 मेंबर गिरफ्तार किए गए हैं. इसी तरह यूपी के कई जिलों में हुई रेड के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. 

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement