Advertisement

गाजियाबाद: पिटबुल, रॉटवीलर और इस नस्ल के कुत्तों पर लगा बैन, कोई भी डॉग रखने से पहले लेना होगा लाइसेंस

पालतू कुत्तों के हमलों के बढ़ते मामलों से अब आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. दरअसल गाजियाबाद नगर निगम के नए फैसले के मुताबिक अब जिले का कोई भी निवासी क्रूर पिटबुल, रॉटवीलर और डोगो अर्जेंटीनो नस्लों के कुत्ते पालतू जानवर के रूप में नहीं रख पाएगा. अन्य किसी भ नस्ल का कुत्ता पालने के लिए भी लोगों को लाइसेंस लेना होगा.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • गाजियाबाद,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

पालतू कुत्तों के हमलों के बढ़ते मामलों के बीच, गाजियाबाद नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है. नगर निगम के नए फैसले के मुताबिक अब गाजियाबाद का कोई भी निवासी क्रूर पिटबुल, रॉटवीलर और डोगो अर्जेंटीनो नस्लों के कुत्ते पालतू जानवर के रूप में नहीं रख पाएगा.

नगर निगम ने बनाए रूल्स

नगर निगम ने शनिवार को पालतू जानवरों के मालिकों के लिए कई अन्य दिशा-निर्देश जारी किए, जिसके अनुसार उन्हें अपने कुत्तों के लिए लाइसेंस लेना होगा. यह लाइसेंस 1 नवंबर से जारी किया जाएगा और कोई भी परिवार एक से ज्यादा पालतू कुत्ते नहीं रख सकता है.

Advertisement

हाई राइज सोसायटीज के बनाए ये नियम

ऊंची- ऊंची सोसायटीज में रहने वाले पालतू जानवरों के मालिकों को अपने कुत्तों को बाहर निकालने के लिए सर्विस लिफ्ट का उपयोग करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि सार्वजनिक रूप से उनका मुंह ढका रहे. हाल के महीनों में शहर के विभिन्न इलाकों से कुत्ते के काटने की कई घटनाओं के बीच यह फैसला आया है. नए आदेश के तहत पशुपालकों को दो महीने के अंदर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

इन तीन नस्लों को रखने की नहीं मिलेगी इजाजत

गौरतलब है कि गाजियाबाद नगर निगम ने माना कि तीन नस्लें (पिटबुल, रोटवीलर और डोगो अर्जेंटीना) खूंखार हैं और इन कुत्तों को रखने की कोई अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही इन तीनों के लिए कोई लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा. अगर कोई इनमें से एक खरीदता है, तो वह जिम्मेदार होगा. प्रशासन की ओर से इन तीनों नस्लों को गाजियाबाद में बैन कर दिया गया है.

Advertisement

कुत्तों को करानी होगी नसबंदी

भाजपा नेता और गाजियाबाद नगर निगम के पार्षद संजय सिंह ने इन नस्लों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पेश किया था जिसे नगर निकाय सदन ने पारित कर दिया था. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास पहले से ही कुत्तों की ये नस्लें हैं, उन्हें दो महीने के भीतर उनकी नसबंदी करवानी होगी. इस मामले में मेयर आशा शर्मा ने कहा, 'शनिवार को हुई नगर निकाय की बोर्ड बैठक में कुत्तों की नसबंदी को अनिवार्य घोषित कर दिया गया है. नसबंदी के बिना प्रमाणपत्र पंजीकरण की अनुमति नहीं दी जाएगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement