Advertisement

'ब्रेक में खाना खाने जाएं, सदन चलने के दौरान नहीं...', पीयूष गोयल की BJP के राज्यसभा सांसदों को फटकार

पीयूष गोयल ने बीजेपी के राज्यसभा सासंदों को सख्त लहजे में निर्देश दिया कि सदन शुरू होने से 5 मिनट पहले ही सभी सांसद पहुंचें. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, जब तक सदन स्थगित न हो जाए, तब तक सदन से बाहर न जाएं. गोयल ने सभी सांसदों को सिर्फ ब्रेक में खाना खाने के लिए जाने को कहा. 

पीयूष गोयल (फाइल फोटो) पीयूष गोयल (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

संसद के मॉनसून सत्र में मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र और विपक्ष में गतिरोध चल रहा है. इसी बीच राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कार्यवाही के दौरान मौजूद न रहने वाले बीजेपी के राज्यसभा सांसदों को फटकार लगाई है. पीयूष गोयल ने बीजेपी के सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने को कहा. उन्होंने कहा कि जिन सासंदों को खाना खाने जाना है, वे ब्रेक में जाएं और न कि सदन की कार्यवाही के दौरान. 

Advertisement

पीयूष गोयल ने बीजेपी के राज्यसभा सासंदों को सख्त लहजे में निर्देश दिया कि सदन शुरू होने से 5 मिनट पहले ही सभी सांसद पहुंचें. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, जब तक सदन स्थगित न हो जाए, तब तक सदन से बाहर न जाएं. गोयल ने सभी सांसदों को सिर्फ ब्रेक में खाना खाने के लिए जाने को कहा. 

कोई बहाना नहीं चलेगा- गोयल

मॉनसून सत्र में अब तक करीब 23 सांसद सदन से अलग अलग मौकों पर गैरहाजिर पाए गए. इसे लेकर पीयूष गोयल ने कहा कि गैरहाजिर रहने वाले सासंदो के लिए कोई बहाना नहीं चलेगा. दरअसल, मॉनसून सत्र में दिल्ली अध्यादेश से जुड़े कई अहम बिल आने हैं, ऐसे में पीयूष गोयल ने सभी सांसदों को कार्यवाही के दौरान सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है. 

मणिपुर को लेकर संसद में मचा है घमासान

Advertisement

दरअसल, मणिपुर में 3 मई से हिंसा जारी है. पिछले दिनों मणिपुर का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें भीड़ दो महिलाओं के साथ दरिंदगी करती हुई नजर आई थी. ये वीडियो 4 मई का है. यही मुद्दा संसद के मॉनसून सत्र में छाया हुआ है. विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में पीएम मोदी का बयान और विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है. जबकि सरकार गृहमंत्री अमित शाह के जवाब के साथ अल्पकालिक चर्चा के लिए तैयार है. लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान पर अड़ा है. ऐसे में सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. 

स्पीकर की बैठक के बाद भी नहीं निकला हल

संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध को खत्म करने के लिए लोकसभा स्पीकर ने मंगलवार को फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई. हालांकि, इस बैठक में भी संसद का गतिरोध खत्म करने पर सहमति नहीं बन पाई. विपक्ष मणिपुर पर पीएम के बयान से चर्चा की शुरूआत करने पर अड़ा है. विपक्षी दलों ने बैठक में ये भी आपत्ति जताई की पीएम मोदी ने संसद में बोलने की बजाय सदन के बाहर मणिपुर पर बयान क्यों दिया? हालांकि, सरकार की तरफ से ये कहा गया कि गृहमंत्री चर्चा का जवाब देंगे. 

Advertisement

BSP और  AIMIM का अलग स्टैंड

वहीं, इस मुद्दे पर स्पीकर की बुलाई बैठक में BSP और  AIMIM का अलग स्टैंड दिखा. दोनों दलों ने कहा कि ये गतिरोध खत्म होना चाहिए. साथ ही मणिपुर पर चर्चा हो और विपक्षी दलों को चर्चा का इस्तेमाल सरकार और पीएम को कटघरे में खड़ा करने के लिए करना चाहिए. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement