Advertisement

मुंबई पहुंचा फ्रांस में रोका गया प्लेन, मानव तस्करी के संदेह में 4 दिन से फंसे थे यात्री

भारतीय यात्रियों सहित 303 पैसेंजर्स को ले जाने वाले जिस प्लेन को फ्रांस में मानव तस्करी के संदेह में रोका गया था, वह मुंबई पहुंच गया है. इस प्लेन के साथ 276 यात्री भारत पहुंचे हैं. प्लेन ने दोपहर के करीब 2.30 बजे फ्रांस के वैट्री हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और मुंबई में मंगलवार सुबह करीब 4 बजे लैंडिंग की.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

मानव तस्करी के संदेह में चार दिन पहले फ्रांस में रोका गया चार्टर प्लेन आखिरकार मंगलवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि प्लेन 276 यात्रियों को लेकर भारत पहुंचा, इसमें ज्यादातर भारतीय हैं. विमान एयरबस A340 ने दोपहर के करीब 2.30  बजे फ्रांस के वैट्री हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और मुंबई में मंगलवार सुबह करीब 4 बजे लैंडिंग की.

Advertisement

दरअसल, चार दिन पहले निकारगुआ जाने वाली रोमानियाई कंपनी की फ्लाइट को फ्रांस के पास वैट्री हवाई अड्डे पर रोक दिया गया था. 303 यात्रियों को ले जाने वाले चार्टर प्लेन ने संयुक्त अरब अमीरात के दुबई से उड़ान भरी थी. मानव तस्करी के संदेह में 21 दिसंबर को पेरिस से 150 किमी पूर्व वैट्री हवाई अड्डे पर इसे रोक दिया गया था.

25 लोगों ने शरण के लिए दिया था आवेदन

फ्रांसीसी अधिकारियों के मुताबिक जब विमान ने मुंबई के लिए उड़ान भरी तो उसमें 276 यात्री सवार थे और दो नाबालिगों सहित 25 लोगों ने शरण के लिए आवेदन करने की इच्छा व्यक्त की थी. उस समय वह फ्रांस की धरती पर थे. फ्रांस के एक मीडिया हाउस के मुताबिक दो नाबालिगों को जज के सामने पेश किया गया और उन्हें गवाह बनाकर रिहा कर दिया गया.

Advertisement

दो यात्रियों को हिरासत में लेकर हुई पूछताछ

अधिकारी के मुताबिक यात्रियों को हवाई अड्डे के एंट्री हॉल में रखा गया था. साथ ही एंट्री हॉल को कवर कर दिया गया था. पुलिस ने इस एरिया में दूसरे यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी. पेरिस प्रॉसीक्यूटर ऑफिस ने बताया था कि शुक्रवार को हिरासत में लिए गए 2 यात्रियों को शनिवार को फिर 48 घंटे के लिए हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की गई.

क्रू मेंबर्स को पूछताछ के बाद जाने दिया

जिस फ्लाइट को फ्रांस से उड़ान भरने से रोका गया था, वह लीजेंड एयरलाइंस की थी. घटना के बाद एयरलाइंस की वकील लिलियाना बकायोको ने कहा था कि एयरबस A340 के चालक दल के सभी सदस्यों को पूछताछ के बाद उन्हें जाने की अनुमति दे दी गई, उन्होंने इससे पहले कहा था कि अगर अभियोजकों ने एयरलाइंस के खिलाफ आरोप दायर किए तो वह भी मुकदमा दायर करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement