Advertisement

PM मोदी ने तैयार किया था प्लान, चीन का मिला सपोर्ट, UN के जरिए ऐसे ग्लोबल बना भारत का योग

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रह चुके सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफर 2014 में शुरू हुआ था. जुलाई 2014 में हम पीएम मोदी के अमेरिका के पहले दौरे की योजना बना रहे थे. इस दौरान पीएम ने हमें यह कहकर चौंका दिया कि योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की जरूरत है.

संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी की अगुवाई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी की अगुवाई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

21 जून को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम रहती है. योग को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम भूमिका रही है. इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के नौ साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र में होंगे और 180 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के साथ योग करेंगे.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रह चुके सैयद अकबरुद्दीन कहते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफर 2014 में शुरू हुआ था. जुलाई 2014 में हम पीएम मोदी के अमेरिका के पहले दौरे की योजना बना रहे थे. इस दौरान पीएम ने हमें यह कहकर चौंका दिया कि योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की जरूरत है.

Advertisement

इस तरह सॉफ्ट पावर डिप्लोमेसी की तरफ उनका कदम था. आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस न केवल भारत का प्रतीक है बल्कि दुनियाभर में भारत की कूटनीति का उदाहरण भी है.

अकबरुद्दीन ने कहा कि हम सभी बहुत अचंभित थे कि योग कभी भी विदेश नीति मामलों में प्राथमिकता नहीं रहा. पीएम मोदी ने सुझाया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए. उन्होंने ही इस पूरी योजना का खाका तैयार किया. इस तरह तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व राजदूत अशोक मुखर्जी ने इसे अमलीजामा पहनाया. 

अकबरुद्दीन ने कहा कि बहुत कम समय में इस पूरी योजना को पेश किया गया. दो से तीन महीनों के भीतर ही 170 से अधिक देशों को इस पहले में भागीदार बनाया गया. बाद में इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र मे सर्वसम्मति से पारित किया गया और इस तरह 21 जून आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तरह मनाया जाने लगा.

Advertisement

योग दिवस का समर्थन करने वाले देशों में चीन था शामिल

2014 में योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में चीन ने अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, उस समय भारत और चीन के संबंधों में इस तरह की कड़वाहट नहीं थी. चीन ने न सिर्फ संयुक्त राष्ट्र में इस प्रस्ताव पर सहमति जताई बल्कि वह सबसे पहले इस प्रस्ताव का समर्थन करने वाले देशों में शामिल था.

अकबरुद्दीन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का एक उद्देश्य था. पीएम मोदी ने शुरुआत से ही यह सुनिश्चित किया है कि हर साल बड़े उत्साह से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाए. वह इस बार खुद न्यूयॉर्क में योग दिवस की अगुवाई करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement