Advertisement

दो चुनावी राज्य, दो यात्राएं और PM मोदी का नया संकल्प, भोपाल से जयपुर तक जानिए क्या है मेगा प्लान

पीएम मोदी आज दो चुनावी राज्य मध्य प्रदेश और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. वह भोपाल में 'कार्यकर्ता महाकुंभ' को संबोधित करेंगे. इसके बाद जयपुर में परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन के अवसर पर एक रैली को संबोधित करेंगे.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो चुनावी राज्य मध्य प्रदेश और राजस्थान के दौरों पर रहेंगे. वह भोपाल में जनसंघ के सह-सहसंस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 'कार्यकर्ता महाकुंभ' को संबोधित करेंगे. इसके अलावा जयपुर में परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन के अवसर पर एक रैली को संबोधित करेंगे.  

बीजेपी नेताओं ने कहा कि मध्य प्रदेश में पार्टी राज्य के कोने-कोने में 'जन आशीर्वाद यात्राएं' निकाल रही है, जिसका औपचारिक समापन आज यानी पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर हो रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में 'कार्यकर्ता महाकुंभ' को संबोधित करेंगे.  

Advertisement

45 दिनों में तीसरी बार एमपी पहुंचे पीएम

बीते 45 दिनों में प्रधानमंत्री मोदी की मध्य प्रदेश की यह तीसरी यात्रा होगी, जहां बीजेपी का कांग्रेस के साथ करीबी मुकाबला है. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा ने 'महाकुंभ' कार्यक्रम के लिए 10 लाख लोगों को इकट्ठा करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है, जिसे भगवा पार्टी द्वारा चुनावों से पहले शक्ति प्रदर्शन के रूप में पेश किया जा रहा है.  

कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह करीब 10.55 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलिकॉप्टर से जंबूरी मैदान हेलीपैड के लिए उड़ान भरेंगे. वह करीब साढ़े 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे.  

एमपी बीजेपी चीफ वीडी शर्मा ने कहा, "मोदी जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भोपाल के जंबूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे." उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को सुनने के लिए कार्यकर्ता भारी उत्साहित हैं.  

Advertisement

PM मोदी आज जयपुर में करेंगे जनसभा, अनोखे अंदाज में मंच पर आएंगे, पहली बार महिलाएं संभालेंगी सभा की व्यवस्था

तीन सितंबर को शुरू हुई थी जन आशीर्वाद यात्रा

भाजपा ने इस महीने की शुरुआत में जनता तक पहुंचने के लिए पांच यात्राएं शुरू की थीं, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 3 सितंबर को सतना के चित्रकूट से पहली यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी. इन यात्राओं ने कुल 230 विधानसभा क्षेत्रों में से 223 को कवर किया है.  

एमपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अबकी बार 150 पार का नारा लेकर आई है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और राज्य प्रभारी भूपेंद्र यादव, एमपी चुनाव प्रबंधन कमेटी के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.  

एमपी के बाद राजस्थान दौरे पर पीएम

मध्य प्रदेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर जयपुर पहुंचेंगे. यहां वह परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन के अवसर पर एक रैली को संबोधित करेंगे.  केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि महिला आरक्षण विधेयक के लिए PM मोदी को धन्यवाद देने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं 'परिवर्तन संकल्प महासभा' में शामिल होंगी.  

मेघवाल ने कहा कि रैली स्थल पर 42 ब्लॉक बनाए गए हैं और प्रत्येक ब्लॉक की कमान एक महिला के पास होगी, जो वहां की व्यवस्था की देखरेख करेंगी. मेघवाल ने कहा कि पीएम मोदी खुली जीप में रैली में पहुंचेंगे. केंद्रीय मंत्री और राजस्थान में बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने दादिया गांव में रैली की अंतिम तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि लोग राज्य में कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

Advertisement

प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हमारी परिवर्तन संकल्प यात्रा को भारी समर्थन मिला है, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रैली के लिए राज्यभर से लोग सोमवार को जयपुर में एकत्र होंगे. प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करने से पहले धानक्या गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement