Advertisement

कोरोना पर बोले पीएम मोदी- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट काल के बीच मंगलवार को देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं आती, तब तक हमें ढिलाई नहीं करनी है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को किया संबोधित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को किया संबोधित
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित
  • पीएम ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की
  • जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट काल के बीच मंगलवार को देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं आती, तब तक हमें ढिलाई नहीं करनी है. 

पीएम मोदी ने कहा कि जब तक सफलता पूरी न मिल जाए, लापरवाही नहीं करनी चाहिए. जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, हमें कोरोना से अपनी लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना है. हमारे देश के वैज्ञानिक भी कोरोना की वैक्सीन के लिए जी-जान से जुटे हैं. भारत में अभी कोरोना की कई वैक्सीन्स पर काम चल रहा है. इनमें से कुछ अडवांस स्टेज पर हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन जब भी आएगी, वो जल्द से जल्द प्रत्येक भारतीय तक कैसे पहुंचे इसके लिए भी सरकार की तैयारी जारी है. एक-एक नागरिक तक वैक्सीन पहुंचे, इसके लिए तेजी से काम हो रहा है. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक कठिन समय से निकलकर हम आगे बढ़ रहे हैं. थोड़ी सी लापरवाही हमारी गति को रोक सकती है, हमारी खुशियों को धूमिल कर सकती है. जीवन की जिम्मेदारियों को निभाना और सतर्कता ये दोनो साथ-साथ चलेंगे तभी जीवन में खुशियां बनी रहेंगी. 

पीएम मोदी ने कहा कि कई लोगों ने अब सावधानी बरतना बंद कर दिया है. ये ठीक नहीं है. अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं,  बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं,  तो आप अपने आप को, अपने परिवार को, अपने परिवार के बच्चों को, बुजुर्गों को उतने ही बड़े संकट में डाल रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement