Advertisement

वडोदरा पहुंचे पीएम मोदी, स्पेनिश प्रधानमंत्री के साथ करेंगे एयरबस प्रोजेक्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ के साथ, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे. सी-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान हैं, जिनमें से 16 स्पेन से एयरबस द्वारा सीधे डिलीवर किए जा रहे हैं और शेष 40 भारत में बनाए जाने हैं.

प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज़ प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने गुजरात दौरे के तहत वडोदरा पहुंच गए हैं. सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे. टीएएसएल के उद्घाटन से पहले सांचेज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो में शामिल होंगे. हवाई अड्डे से टाटा सुविधा तक 2.5 किलोमीटर के रोड शो के दौरान रास्ते में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.

Advertisement

इसके बाद सुबह करीब 11 बजे वे वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस जाएंगे जहां वे विदेश मंत्रालय (एमईए) द्वारा आयोजित द्विपक्षीय बैठक करेंगे. विदेश मंत्रालय द्वारा साझा किए गए उनके कार्यक्रम के अनुसार, 12 बजे दोनो पीएम और डेलिगेशन साथ में लंच करेंगे.

वडोदरा से प्रधानमंत्री अमरेली जाएंगे, जहां दोपहर करीब 2:45 बजे वे अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे वे लाठी, अमरेली में 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 

यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट, छोटा भीम, मोटू-पतलू... 115वीं 'मन की बात' में क्या-क्या बोले पीएम मोदी

वडोदरा में प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ के साथ, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे. सी-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान हैं, जिनमें से 16 स्पेन से एयरबस द्वारा सीधे डिलीवर किए जा रहे हैं और शेष 40 भारत में बनाए जाने हैं.

Advertisement

भारत में इन 40 विमानों को बनाने की जिम्मेदारी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड की है. यह सुविधा भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) होगी. इसमें विनिर्माण से लेकर असेंबली, परीक्षण और योग्यता, विमान की पूरी लाइफ साइकिलं की डिलीवरी और रखरखाव तक एक पूरे इकोसिस्टम को तैयार करना शामिल है.

टाटा के अलावा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड जैसी अग्रणी रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां, साथ ही निजी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम इस कार्यक्रम में योगदान देंगे. इससे पहले अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री ने वडोदरा फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) की आधारशिला रखी थी.

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने चेताया, CERT-In ने बताया... 'डिजिटल अरेस्ट' सहित इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें?

अमरेली में ऐसा है पीएम का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना को गुजरात सरकार और ढोलकिया फाउंडेशन के बीच पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत सहयोग के माध्यम से विकसित किया गया था. ढोलकिया फाउंडेशन ने एक चेक डैम में सुधार किया, जो मूल रूप से 4.5 करोड़ लीटर पानी को रोक सकता था, लेकिन इसे गहरा, चौड़ा और मजबूत करने के बाद इसकी क्षमता बढ़कर 24.5 करोड़ लीटर हो गई है. इस सुधार से आस-पास के कुओं और बोरों में पानी का स्तर बढ़ गया है जो बेहतर सिंचाई प्रदान करके स्थानीय गांवों और किसानों की मदद करेगा.

Advertisement

एक सार्वजनिक समारोह के दौरान पीएम मोदी गुजरात के अमरेली में लगभग 4,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं से राज्य के अमरेली, जामनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, पोरबंदर, कच्छ और बोटाद जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement