Advertisement

कतर के अमीर के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी, द्विपक्षीय वार्ता के लिए आए हैं भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का स्वागत करने खुद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे. कतर के अमीर 17 और 18 फरवरी को भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. इस दौरान वह पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करेंगे. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को उनके दौरे की जानकारी दी थी.

एयरपोर्ट पर कतर के अमीर का स्वागत करते पीएम मोदी (फोटो: सोशल मीडिया/एक्स) एयरपोर्ट पर कतर के अमीर का स्वागत करते पीएम मोदी (फोटो: सोशल मीडिया/एक्स)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का स्वागत करने खुद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे. कतर के अमीर 17 और 18 फरवरी को भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. इस दौरान वह पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करेंगे. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को उनके दौरे की जानकारी दी थी.

Advertisement

MEA ने कहा, 'उनकी यात्रा हमारी बढ़ती बहुआयामी साझेदारी को और गति प्रदान करेगी.' विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा.

भारत की दो दिवसीय यात्रा पर कतर के अमीर

मंत्रालय ने बयान में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी 17-18 फरवरी 2025 को भारत की राजकीय यात्रा करेंगे.' कतर के अमीर की यह भारत की दूसरी राजकीय यात्रा होगी. इससे पहले उन्होंने मार्च 2015 में भारत का दौरा किया था.

राष्ट्रपति भवन में होगा औपचारिक स्वागत

विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 'कतर के अमीर का 18 फरवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा. अपनी यात्रा के दौरान कतर के अमीर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ चर्चा करेंगे, जो उनके सम्मान में एक भोज की मेजबानी भी करेंगी. अमीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करेंगे.'

Advertisement

भारत-कतर के संबंध बेहद पुराने

भारत और कतर के बीच दोस्ती, विश्वास और आपसी सम्मान के गहरे ऐतिहासिक संबंध हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हाल के वर्षों में, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित दोनों देशों के बीच रिश्ते लगातार मजबूत हुए हैं. बता दें कि कतर में रहने वाला भारतीय समुदाय कतर का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement