Advertisement

पीएम मोदी बोले- नेताजी के सशक्त भारत का सपना आज पूरा हो रहा, उन्हें गर्व होता

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 जनवरी 2021, 7:08 PM IST

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पश्चिम बंगाल में कई कार्यक्रम हो रहे हैं. पीएम मोदी यहां केंद्र सरकार के पराक्रम दिवस में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने विक्टोरिया मेमोरियल में लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने यहां पर लोगों को नेताजी की अहमियत बताई. पीएम मोदी के संबोधन से पहले सीएम ममता बनर्जी को भी भाषण देना था, लेकिन उनके मंच पर जाते ही नारेबाजी शुरू हो गई, जिसके कारण उन्होंने भाषण देने से इनकार कर दिया.

हाइलाइट्स

  • नेताजी की जयंती पर बंगाल में कई कार्यक्रम
  • कोलकाता के दौरे पर हैं पीएम नरेंद्र मोदी
  • पराक्रम दिवस पर कार्यक्रम में लिया हिस्सा
  • प्रधानमंत्री ने नेताजी भवन का किया दौरा
5:48 PM (4 वर्ष पहले)

नेताजी हमें आशीर्वाद दे रहे: पीएम मोदी

Posted by :- Devang Gautam

पीएम ने कहा कि नेताजी जिस भी स्वरूप में हमें देख रहे हैं, हमें आशीर्वाद दे रहे हैं. जिस भारत की उन्होंने कल्पना की थी, LAC से लेकर LOC तक, भारत का यही अवतार दुनिया देख रही है. जहां कहीं से भी भारत की संप्रभुता को चुनौती देने की कोशिश की गई, भारत उसका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.

5:46 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों पर बोले पीएम मोदी

Posted by :- Devang Gautam

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे संतोष है कि आज देश पीड़ित, शोषित वंचित को, अपने किसान को, देश की महिलाओं को सशक्त करने के लिए दिन-रात एक कर रहा है. आज हर एक गरीब को मुफ्त इलाज की सुविधा के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही. पीएम मोदी ने कहा कि नेताजी ने कहा था कि आजाद भारत के सपने में कभी भरोसा मत खोइए. दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है जो भारत को बांधकर रख सके. वाकई दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है जो 130 करोड़ देशवसियों को अपने भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने से रोक सके.
 

5:41 PM (4 वर्ष पहले)

हिंदुस्तान का एक-एक व्यक्ति नेताजी का ऋणी: पीएम मोदी

Posted by :- Devang Gautam

पीएम मोदी ने कहा कि विश्व युद्ध के माहौल में देशों के बीच पल-पल बदलते रिश्तों के बीच क्यों वो हर देश में जाकर भारत के लिए समर्थन मांग रहे थे? ताकि भारत आजाद हो सके, हम और आप आजाद भारत में सांस ले सकें. हिंदुस्तान का एक-एक व्यक्ति नेताजी का ऋणी है. 130 करोड़ से ज्यादा भारतीयों के शरीर में बहती रक्त की एक-एक बूंद नेताजी सुभाष की ऋणी है. पीएम मोदी ने कहा कि आज हर भारतीय अपने दिल पर हाथ रखे, नेताजी सुभाष को महसूस करे, तो उसे फिर ये सवाल सुनाई देगा. क्या मेरा एक काम कर सकते हो? ये काम, ये काज, ये लक्ष्य आज भारत को आत्मनिर्भर बनाने का है. देश का जन-जन, देश का हर क्षेत्र, देश का हर व्यक्ति इससे जुड़ा.

5:37 PM (4 वर्ष पहले)

नेताजी हमारे और आपके लिए जोखिम उठाते थे: पीएम मोदी

Posted by :- Devang Gautam

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2018 में ही देश ने आज़ाद हिन्द सरकार के 75 साल को भी उतने ही धूमधाम से मनाया था. नेताजी ने "दिल्ली दूर नहीं" का नारा देकर लाल किले पर झंडा फैहराने का सपना देखा था, देश ने वो सपना पूरा किया. जब आजाद हिंद फौज की कैप में मैंने लाल किले पर झंडा फहराया था, उस वक्त मेरे मन मस्तिष्क में बहुत कुछ चल रहा था. पीएम मोदी ने कहा कि बहुत से सवाल थे, बहुत सी बातें थीं, एक अलग अनुभूति थी. मैं नेताजी के बारे में सोच रहा था, देशवासियों के बारे में सोच रहा था. नेताजी किसके लिए जीवन भर इतना रिस्क उठाते रहे- हमारे और आपके लिए. वो कई-कई दिनों तक आमरण अनशन किसके लिए करते रहे- आपके और हमारे लिए. वो महीनों तक किसके लिए जेल की कोठरी में सजा भुगतते रहे- आपके और हमारे लिए. 

Advertisement
5:34 PM (4 वर्ष पहले)

फौलादी इरादों वाले व्यक्ति थे नेताजी: पीएम मोदी

Posted by :- Devang Gautam

पीएम मोदी ने कहा कि नेताजी जैसे फौलादी इरादों वाले व्यक्तित्व के लिए असंभव कुछ नहीं था. उन्होंने विदेश में जाकर देश से बाहर रहने वाले भारतीयों की चेतना को झकझोरा. उन्होंने पूरे देश से हर जाति, पंथ, हर क्षेत्र के लोगों को देश का सैनिक बनाया. नेताजी ने संकल्प था भारत की जमीन पर आजाद भारत की आजाद सरकार की नींव रखेंगे. नेताजी ने अपना ये वादा भी पूरा करके दिखाया. उन्होंने अंडमान में अपने सैनिकों के साथ आकर तिरंगा फहराया.


 

5:27 PM (4 वर्ष पहले)

‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाएंगे नेताजी की जयंती

Posted by :- Devang Gautam

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब भारत नेताजी की प्रेरणा से आगे बढ़ रहा है तो हम सभी का कर्तव्य है कि उनके योगदान को पीढ़ी दर पीढ़ी याद किया जाए. इसलिए देश ने ये तय किया है कि अब हर वर्ष हम नेताजी की जयंती, यानी 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया करेंगे. पीएम ने कहा कि आज जब इस वर्ष देश अपनी आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश करने वाला है, जब देश आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है, तब नेताजी का जीवन, उनका हर कार्य, उनका हर फैसला, हम सभी के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है.

5:25 PM (4 वर्ष पहले)

नेताजी को नमन करता हूं: पीएम मोदी

Posted by :- Devang Gautam

पीएम मोदी ने कहा कि मैं नेता जी की 125वीं जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उन्हें नमन करता हूं. मैं आज बालक सुभाष को नेताजी बनाने वाली, उनके जीवन को तप, त्याग और तितिक्षा से गढ़ने वाली बंगाल की इस पुण्यभूमि को भी नमन करता हूं. मैंने अनुभव किया है कि नेताजी का नाम सुनते ही हर कोई कितनी ऊर्जा से भर जाता है. नेताजी के जीवन की ऊर्जा जैसे उनके अंतर्मन से जुड़ गई है. उनकी ऊर्जा, आदर्श, तपस्या, त्याग देश के हर युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है.
 

5:23 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता आकर भावुक महसूस कर रहा: पीएम मोदी

Posted by :- Devang Gautam

पीएम मोदी विक्टोरिया मेमोरियल में लोगों को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोलकाता आकर भावुक महसूस कर रहा हूं. नेताजी को नमन. बचपन से जब भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का नाम सुना, मैं किसी भी स्थिति-परिस्थिति में रहा, इस नाम से एक नई ऊर्जा से भर गया. पीएम ने कहा कि आज के ही दिन मां भारती की गोद में उस वीर सपूत ने जन्म लिया था, जिसने आजाद भारत के सपने को नई दिशा दी थी. आज के ही दिन ग़ुलामी के अंधेरे में वो चेतना फूटी थी, जिसने दुनिया की सबसे बड़ी सत्ता के सामने खड़े होकर कहा था, मैं तुमसे आजादी मांगूंगा नहीं, छीन लूंगा. 

5:15 PM (4 वर्ष पहले)

ममता बनर्जी ने भाषण देने से किया इनकार

Posted by :- Devang Gautam

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में जारी कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गुस्सा देखने को मिला. यहां पर उन्होंने भाषण देने से इनकार कर दिया. दरअसल ममता बनर्जी जब मंच पर भाषण देने पहुंचीं तो नारेबाजी शुरू हो गई. ममता बनर्जी ने कहा कि किसी का अपमान करना ठीक नहीं है.

Advertisement
4:52 PM (4 वर्ष पहले)

विक्टोरिया मेमोरियल में जारी है कार्यक्रम

Posted by :- Devang Gautam
4:42 PM (4 वर्ष पहले)

साथ नजर आए पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी

Posted by :- Devang Gautam
4:40 PM (4 वर्ष पहले)

विक्टोरिया मेमोरियल में मौजूद हैं पीएम मोदी

Posted by :- Devang Gautam
4:38 PM (4 वर्ष पहले)

नेशनल लाइब्रेरी में नेताजी को श्रद्धांजलि दी गई

Posted by :- Devang Gautam
4:34 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम का नेताजी भवन में समर्थकों ने ऐसे किया अभिवादन

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
4:33 PM (4 वर्ष पहले)

विक्टोरिया मेमोरियल का दौरा कर रहे पीएम

Posted by :- Devang Gautam

पीएम मोदी इस वक्त विक्टोरिया मेमोरियल का दौरा कर रहे हैं. उनके साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी हैं. दोनों नेता यहां पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

4:14 PM (4 वर्ष पहले)

नेशनल लाइब्रेरी में पीएम मोदी ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी

Posted by :- Devang Gautam
4:10 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Devang Gautam
3:59 PM (4 वर्ष पहले)

नेशनल लाइब्रेरी पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Devang Gautam

कोलकाता पहुंचने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले नेताजी भवन पहुंचे. वो यहां पर 15 मिनट रहे. पीएम मोदी अब नेशनल लाइब्रेरी पहुंचे हैं.
 

3:54 PM (4 वर्ष पहले)

नेशनल लाइब्रेरी के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

Posted by :- Devang Gautam

पीएम मोदी नेताजी भवन से नेशनल लाइब्रेरी के लिए रवाना हो गए हैं. वो करीब 15 मिनट नेताजी भवन में रहे. पीएम मोदी नेताजी की जयंती पर आज कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

Advertisement
3:42 PM (4 वर्ष पहले)

नेताजी भवन में मौजूद पीएम मोदी

Posted by :- Devang Gautam
3:26 PM (4 वर्ष पहले)

नेताजी भवन पहुंचे बीजेपी नेता

Posted by :- Panna Lal


बीजेपी नेता चंद्र बोस, कैलाश विजयवर्गीय और स्वपन दास गुप्ता नेताजी भवन पहुंच गए हैं, यहां ये नेता पीएम मोदी को रिसीव करेंगे और उनका स्वागत करेंगे. 

3:16 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंच गए हैं. पीएम मोदी रेस कोर्स रोड जाने के लिए चॉपर लेंगे. इस चॉपर से वो शहर तक पहुंचेंगे यहां से सड़क मार्ग के जरिए वो नेता जी भवन जाएंगे. 

1:31 PM (4 वर्ष पहले)

विक्टोरिया हॉल में 200 लोगों के साथ मिलेंगे PM

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विक्टोरिया हॉल में बंगाली समाज के 200 नामी गिरामी व्यक्तियों के साथ संवाद करेंगे. इसके लिए संस्कृति मंत्रालय द्वारा न्यौता भेजा गया है. इस कार्यक्रम में बंगाल के कला और संस्कृति से जुड़े लोग शामिल होंगे. यहां पीएम मोदी के साथ इनका हाई टी का कार्यक्रम है. 

1:21 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का ट्वीट-कोलकाता आ रहा हूं

Posted by :- Panna Lal

कोलकाता पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कोलकाता पहुंच रहा हूं, यहां पर पराक्रम दिवस में शामिल होऊंगा और नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा.   

Advertisement
12:53 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता की सड़कों पर जनसैलाब

Posted by :- Panna Lal

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस जनसभा में अपार भीड़ उमड़ी है. श्याम बाजार में टीएमसी कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों ने शंखनाद की ध्वनि के साथ रोड शो की शुरुआत की. बता दें कि सुभाष चंद्र बोस का जन्म दिन में लगभग 12 बजे के करीब हुआ था. इसलिए टीएमसी का कार्यक्रम ठीक इसी समय पर हो रहा है. 

12:33 PM (4 वर्ष पहले)

टीएमसी का देशनायक दिवस

Posted by :- Panna Lal

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती ने ममता बनर्जी ने विशाल कार्यक्रम शुरू किया है. ममता बनर्जी कोलकाता के श्याम बाजार से रेड रोड तक 9 किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत की है. इस रोड शो में बड़े पैमाने पर भीड़ उमड़ी है. 

12:04 PM (4 वर्ष पहले)

नॉर्थ ईस्ट की कनेक्टिविटी और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर का अभूतपूर्व विस्तार- पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी सरकार असम की जरूरतों की पहचान करके, हर जरूरी प्रोजेक्ट्स पर तेज़ी से काम कर रही है. पीएम ने कहा कि बीते 6 सालों से असम सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट की कनेक्टिविटी और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर का अभूतपूर्व विस्तार भी हो रहा है, आधुनिक भी हो रहा है. पीएम ने कहा कि असम के हर क्षेत्र की हर जनजाति को साथ लेकर चलने की इसी नीति से आज असम शांति और प्रगति के मार्ग पर चल पड़ा है. 

पीएम मोदी ने कहा कि ऐतिहासिक बोडो समझौते से अब असम का एक बहुत बड़ा हिस्सा शांति और विकास के मार्ग पर लौट आया है. समझौते के बाद हाल में बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल के पहले चुनाव हुए, प्रतिनिधि चुने गए. मुझे विश्वास है कि अब बोडो टेरिटोरियल काउंसिल विकास और विश्वास के नए प्रतिमान स्थापित करेगी. 

12:01 PM (4 वर्ष पहले)

सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास हमारा मंत्र- पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर चल रही हमारी सरकार असम के हर हिस्से में, हर वर्ग को तेजी से विकास का लाभ पहुंचाने में जुटी है. चाय जनजाति का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज चाय जनजाति के घरों को शौचालय जैसी मूल सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है. चाय जनजाति के अनेक परिवारों को भी ज़मीन का कानूनी अधिकार मिला है. चाय जनजाति के बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार की सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है. पहली बार उनको बैंक की सुविधाओं से जोड़ा गया है. 

11:53 AM (4 वर्ष पहले)

असम में रसोई गैस की पहुंच 99 फीसदी-पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों का आत्मविश्वास तभी बढ़ता है जब घर-परिवार में भी सुविधाएं मिलती हैं और बाहर का इंफ्रास्ट्रक्चर भी सुधरता है. बीते सालों में इन दोनों मोर्चों पर असम में अभूतपूर्व काम किया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि आज असम की करीब 35 लाख गरीब बहनों की रसोई में उज्जवला का गैस कनेक्शन है. इसमें भी लगभग 4 लाख परिवार SC/ST वर्ग के हैं. 2014 में जब हमारी सरकार केंद्र में बनी तब असम में LPG कवरेज सिर्फ 40 प्रतिशत ही थी. अब उज्जवला की वजह से असम में LPG कवरेज बढ़कर करीब-करीब 99% हो गई है. 

Advertisement
11:50 AM (4 वर्ष पहले)

जन-धन खाते से सीधे आपके खाते में पैसे गए-पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

पीएम मोदी ने कहा कि असम में पौने दो करोड़ लोगों के जन धन खाते मिले हैं. इन लोगों को कोरोना काल में सीधे पैसे दिए गए. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए असम और पूर्वोत्तर का तेजी से विकास जरूरी है. पीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य का डबल इंजन पिछले 4 वर्षों में असम के घर हल में पानी पहुंचाने की कोशिश कर रहा है.  

11:47 AM (4 वर्ष पहले)

इस जमीन के एवज में लोन ले सकेंगे लोग-पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब इन परिवारों को भी किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा और उनके खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर होंगे. ये परिवार इस जमीन के एवज में बैंकों से लोन ले सकेंगे.  

11:43 AM (4 वर्ष पहले)

1.06 लाख लोगों को जमीन को पट्टे

Posted by :- Panna Lal

असम के शिवसागर में प्रधानमंत्री मोदी ने 1 लाख 6 हजार असम के भूमिहीन लोगों को जमीनों का पट्टा दिया. इस मौके पर पीएम ने वहां एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि धरती हमारी माता के समान हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने भूमिहीनों को जमीन देने में कोई रूचि नहीं दिखाई थी. लेकिन इस सरकार में सवा दो लाख परिवार को जमीन के पट्टे दिए गए अब एक लाख परिवार इसमें और जुड़ गए

11:26 AM (4 वर्ष पहले)

एक मंच पर होंगे ममता और पीेेएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी आज कोलकाता में एक मंच पर होंगे. कोलकाता में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी को न्यौता दिया था, जिससे बंगाल की सीएम ने स्वीकार कर लिया है. 
 

11:19 AM (4 वर्ष पहले)

असम के शिवसागर पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के शिवसागर जिले में पहुंच गए हैं. इससे पहले एयरपोर्ट पर सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी का कोरोना महामारी के बाद ये पहला असम दौरा है.  पीएम मोदी शिवसागर जिले में एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं.  

Advertisement
11:08 AM (4 वर्ष पहले)

ममता बनर्जी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Posted by :- Panna Lal

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेता सुभाष चंद्र बोस की जंयती की शुभकामनाएं दी है. ममता सरकार इस जयंती को देशनायक दिवस के रूप में मना रही है. ममता ने ट्वीट कर कहा कि देशनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें नमन. वे सच्चे अर्थों में नेता थे और सभी लोगों की एकता में विश्वास करते थे. 

हम लोग इस दिन को देशनायक दिवस के रूप में मना रहे हैं.  पश्चिम बंगाल सकार ने पूरे साल तक उत्सव मनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है. 

10:06 AM (4 वर्ष पहले)

पोते सुगता बोस को पीएम मोदी के दौरे की जानकारी नहीं

Posted by :- deepak kumar

महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के पोते सुगता बोस ने कहा है कि उन्हें पीएम मोदी के नेताजी भवन में दौरे को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. ये जानकारी इसलिए काफी अहम हो जाती है क्योंकि सुगता बोस ही नेताजी भवन की देखभाल करते हैं. पोते सुगता बोस ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी के दौरे को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. आमतौर पर इस तरह के आधिकारिक दौरे से काफी पहले ही आने वाले की जानकारी दे दी जाती है. जिससे कि सभी जरूरी तैयारी समय पर पूरी की जा सके. 

8:48 AM (4 वर्ष पहले)

विक्टोरिया मेमोरियल में पीएम मोदी का कार्यक्रम

Posted by :- deepak kumar

विक्टोरिया मेमोरियल में नेताजी की जयंती पर आयोजित पराक्रम दिवस समारोह में पीएम के साथ ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मंच पर मौजूद होंगे. शाम 5.57 बजे से पीएम के संबोधन का कार्यक्रम है. 6.38 बजे प्रधानमंत्री रिमोट से प्रोजेक्शन मैपिंग शो की शुरुआत करेंगे. शाम 6.54 बजे से राष्ट्रगान होगा और कार्यक्रम के समापन के बाद पीएम मोदी 6.59 बजे विक्टोरिया मेमोरियल से निकल जाएंगे.
 

8:42 AM (4 वर्ष पहले)

सात दिन बाद अमित शाह जाएंगे बंगाल  

Posted by :- deepak kumar

पीएम मोदी का कार्यक्रम भारत सरकार का आधिकारिक कार्यक्रम है तो इसके मात्र 7 दिन बाद 30 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह बंगाल में राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत करने जाएंगे. अमित शाह 30 जनवरी को नादिया जिले में मायापुर का दौरा करेंगे. इसके बाद वे उसी दिन उत्तरी 24 परगना में ठाकुरनगर जाएंगे, ये शहर बांग्लादेश के बॉर्डर से नजदीक है. 31 जनवरी को उल्बेरिया में अमित शाह का रोड शो है. इसके बाद हावड़ा में अमित शाह एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे.

8:40 AM (4 वर्ष पहले)

23 जनवरी को प्रत्येक साल मनाया जाएगा पराक्रम दिवस

Posted by :- deepak kumar

असम के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता जाएंगे जहां वह विक्टोरिया मेमोरियल में 'पराक्रम दिवस' के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे. भारत सरकार ने पिछले दिनों हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है, ताकि देश के लोगों, विशेषकर युवाओं को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया जा सके.

Advertisement
8:37 AM (4 वर्ष पहले)

पराक्रम दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी का भाषण 

Posted by :- deepak kumar

प्रधानमंत्री मोदी शाम 4.30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में पराक्रम दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री इस अवसर पर भाषण भी देंगे. पीएम मोदी ने इस संबंध में शुक्रवार को कई ट्वीट किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का दौरा बेहद व्यस्त रहने वाला है. बंगाल जाने से पहले वह असम भी जाएंगे, जहां वह शिवसागर में एक लाख से अधिक भूमि आवंटन प्रमाणपत्र वितरित करेंगे.

8:34 AM (4 वर्ष पहले)

बंगाल से पहले असम जाएंगे पीएम मोदी

Posted by :- deepak kumar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को असम में सुबह 11 बजे  भूमि पट्टा/आवंटन प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद पीएम मोदी बंगाल का रुख करेंगे. पीएम साढ़े तीन बजे कोलकाता में नेताजी भवन का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 3.45 बजे नेशनल लाइब्रेरी में कलाकारों से मुलाकात करेंगे.