Advertisement

'अब हथियार भी हमारे होंगे, दम भी हमारा होगा, कदम भी हमारे होंगे...' सीमा पर तैनात जवानों से बोले PM मोदी

देश के जवानों से मिलने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में पहुंचे पीएम मोदी ने सुरक्षाबलों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे जवानों के पास हमेशा इस वीर वसुंधरा की विरासत रही है, सीने में वह आग रही है, जिसने हमेशा पराक्रम के प्रतिमान गढ़े हैं.

हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर दिवाली का पर्व मनाने जवानों के बीच पहुंचे. हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में सुरक्षाबलों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाना गर्व से भरा अनुभव रहा है. पीएम मोदी ने कहा, '...संतोष और आनंद से भर देने वाला ये पल, मेरे लिए भी, आपके लिए और देशवासियों के लिए भी दीपावली में नया प्रकाश पहुंचाएगा, ऐसा मेरा विश्वास है.'

Advertisement

जवानों के कारण ही देश सुरक्षित - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारे जवान हर चुनौती से टकराते हैं. भारत तब तक सुरक्षित है जबकि इसकी सीमाओं पर हिमालय की तरह अडिग मेरे जाबांज साथी खड़े हैं. आपकी सेवा के कारण ही भारत भूमि सुरक्षित है और समृद्ध के मार्ग पर प्रशस्त भी है. पिछली दिवाली से इस दिवाली का जो कालखंड रहा है. वो विशेष तौर पर भारत के लिए अभूतपूर्व उपलब्धियों से भरा हुआ है. अमृतकाल का एक वर्ष भारत ने चंद्रमा पर अपना चंद्रयान अपना विमान उतारा, हमने आदित्य एल 1 लॉन्च किया, इसी एक साल में बॉर्डर इलाकों में वाइब्रेंट विलेज की शुरूआत हुई. खेल के मैदान में भी भारत ने अपना परचम लहराया.'

जवानों को देश की उपलब्धियों का श्रेय देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब तक आप सीमाओं पर खड़ें हैं तब तक देश विकास के लिए बेहतर प्रयास कर रहा है. भारतो जो उपलब्धि हासिल कर रहा है उसका श्रेय आपको भी जाता है.

Advertisement

जहां जवान तैनात हैं वो किसी मंदिर से कम नहीं

जवानों के शौर्य की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे लिए जहां मेरी भारतीय सेना है, जहां मेरे देश के सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं, वह स्थान किसी मंदिर से कम नहीं है.  जहां आप है, वहीं मेरा त्योहार है.परिवार की याद हर किसी को आती है लेकिन आपके चेहरों पर उदासी नजर नहीं आ रही है. आपके उत्साह में कमी का नामोनिशान नहीं है. उत्साह से भरे हुए हैं, ऊर्जा से भरे हुए हैं क्योंकि आप जानते हैं कि 140 करोड़ का परिवार भी आपका अपना ही है. देश इसलिए आपका कृतज्ञ है, ऋणी है.'

PM मोदी ने कहा कि भारतीय सेनाओं और सुरक्षा बल के पराक्रम का ये उद्घोष, ये ऐतिहासिक धरती और दीपावली का ये पवित्र त्योहार... ये अद्भुत संयोग है, ये अद्भुत मिलाप है संतोष और आनंद से भर देने वाला ये पल, मेरे लिए भी, आपके लिए और देशवासियों के लिए भी दीपावली में नया प्रकाश पहुंचाएगा.

अब संकल्प भी हमारे होंगे, संसाधन भी हमारे होंगे

प्रधानमंत्री ने कहा, 'अब संकल्प भी हमारे होंगे, संसाधन भी हमारे होंगे अब हौंसले भी हमारे होंगे , हथियार भी हमारे होंगे. अब दम भी हमारा होगा कदम भी हमारे होंगे, हर सांस में विश्वास भी अपार होगा. खिलाड़ी हमारा, खेल भी हमारा, जय, विजय और अजेय है प्रण हमारा. ऊंचे पर्वत हो या रेगिस्तान, सुंदर अपार या मैदान विकास, गगन में लहराता ये तिरंगा सदा हमारा... सपने सिर्फ सपने नहीं होंगे बल्कि हिस्ट्री की एक गाथा लिखेंगे. पर्वत से भी ऊंचा होगा, पराक्रम ही विकल्प होगा.'

Advertisement

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हमारे जवानों के पास हमेशा इस वीर वसुंधरा की विरासत रही है, सीने में वह आग रही है, जिसने हमेशा पराक्रम के प्रतिमान गढ़े हैं. प्राणों को हथेली पर रखकर हमारे जवान हमेशा सबसे आगे चले हैं. दुनिया में कहीं पर भी भारतीय अगर संकट में हैं, तो भारतीय सेना और सुरक्षा बल उन्हें बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. भारत की सेनाएं और सुरक्षा बल संग्राम से लेकर सेवा तक हर स्वरूप में सबसे आगे रहते हैं. इसलिए हमें गर्व है हमारी सेनाओं पर, हमें गर्व है हमारे सुरक्षा बलों पर.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement