Advertisement

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना पर मोदी-योगी ने जताया दुख, विपक्ष ने पूछा- मौतों का जिम्मेदार कौन?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में दबने के कारण लोगों का दम घुटने लगा और कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 9 महिलाएं, 5 बच्चे और 4 पुरुष शामिल हैं. 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी सूचना है, जिन्हें इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विपक्ष ने इस घटना के लिए केंद्र सरकार की अव्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है. 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई. (PTI Photo) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई. (PTI Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. राष्ट्रपति, पीएम के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री, कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने भी घटना पर दुख जताया है. 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है. राष्ट्रपति के ऑफिस ने एक्स पर लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.'

Advertisement

पीएम ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं.' 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए पर लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.'

Advertisement

घटना पर प्रियंका गांधी ने दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.'

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात यात्रियों की भारी भीड़ प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए एकत्रित हुई. रात 10 बजे के आसपास प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 14 पर उस समय भगदड़ मच गई, जब लोग अपनी-अपनी ट्रेनों में सवार होने के लिए उमड़ पड़े. एस्केलेटर पर धक्का-मुक्की के कारण कुछ यात्री दब गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. भगदड़ में दबने के कारण लोगों का दम घुटने लगा और कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 9 महिलाएं, 5 बच्चे और 4पुरुष शामिल हैं. दर्जनों अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विपक्ष ने इस घटना के लिए केंद्र सरकार की अव्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है.

भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था क्यों नहीं: कांग्रेस

कांग्रेस ने X पर पोस्ट में कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जा रहे कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक है. कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. इस दुख की घड़ी में ईश्वर शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें. मोदी सरकार मृतकों का पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंपकर, घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करे. सभी घायल श्रद्धालुओं का उचित और बेहतर इलाज कराया जाए. इस दुखद घटना से कुछ सवाल भी उठते हैं. सरकार को पता था कि महाकुंभ जारी है तो उस दौरान ज़्यादा ट्रेनें क्यों नहीं चलाई गईं? रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था क्यों नहीं की गई? इस हादसे की जिम्मेदारी किसकी है?'

Advertisement

यह भी पढ़ें: LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, घटना की जांच के लिए रेलवे ने गठित की कमेटी

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सरकार से सवाल किया, 'क्या हमारी जिंदगी की कोई अहमियत नही? दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर बदइंतजामी के कारण भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई. इन मौतों के लिए कोई तो जिम्मेदार होगा? महाकुंभ में मरिये तो कहा जाता है मोक्ष मिल गया. अब सरकार कहेगी किसने कहा था स्टेशन आने को? इंसान बचे या मरे सरकार की छवि बची रहनी चाहिए.' आतिशी ने X पर लिखा, 'महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है. लोगों की सुरक्षा की ना केंद्र सरकार को कोई फिक्र है और ना ही आगे यूपी सरकार को. ना प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और ना ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतजाम हैं. रेलवे विभाग से मेरी विनती है कि लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाएं.'

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना पर मोदी-योगी ने जताया दुख, विपक्ष ने पूछा- मौतों का जिम्मेदार कौन?

राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है. इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है तथा डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है. आमजनों व श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया प्रबंधन, VIP लोगों की सुविधा और उनकी व्यवस्था तक ही सीमित है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मों को शांति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति ॐ.'

Advertisement

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की. दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ की होगी उच्च स्तरीय जांच

इस घटना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से बहुत दुखी हूं. मेरी प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. पूरी टीम उन सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है जो इस दुखद घटना से प्रभावित हुए हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने भीड़ को नियंत्रित कर लिया है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं. इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement