Advertisement

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ पर PM मोदी ने जताया शोक, पीड़ितों के प्रति संवेदना भी जताई

प्रयागराज में हुई भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने कहा,'मैं लगातार यूपी सरकार के संपर्क में हूं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही है. हादसे पर करीब-करीब सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने अपनी संवेदना जताई है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भगदड़ से पीड़ित श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए महाकुंभ भगदड़ के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने कहा,'मैं लगातार यूपी सरकार के संपर्क में हूं. मौनी अमावस्या के कारण करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे थे. घटना के कारण कुछ घंटों के लिए स्नान रोक दिया गया था, लेकिन अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है और सब कुछ ठीक है.'

Advertisement

'घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना'

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा,'प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है. इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement