Advertisement

रूस के बाद अब यूक्रेन भी जाएंगे PM मोदी, क्या जंग खत्म करवाने में मध्यस्थ बनेगा भारत?

लगभग एक महीने पहले पीएम मोदी ने इटली में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में जेलेंस्की से मुलाकात की थी. इस महीने की शुरुआत में जब पीएम मोदी रूस की यात्रा पर थे तब दोनों देश परमाणु ऊर्जा और जहाज निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए. 

यूक्रेन के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी (FILE/PTI) यूक्रेन के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी (FILE/PTI)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभवत: 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करेंगे, जहां वह यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. रूस के साथ युद्ध के बाद यह प्रधनमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा है. पीएम मोदी ऐसे समय पर यूक्रेन जा रहे हैं जब कुछ दिनों पहले ही वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर मॉस्को से लौटे हैं.

पीएम मोदी ने की रूस की यात्रा

Advertisement

लगभग एक महीने पहले पीएम मोदी ने इटली में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में जेलेंस्की से मुलाकात की थी. इस महीने की शुरुआत में जब पीएम मोदी रूस की यात्रा पर थे तब दोनों देश परमाणु ऊर्जा और जहाज निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए. 

रूस में पीएम मोदी को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने में 'असाधारण योगदान' के लिए पुतिन द्वारा रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए पुतिन के निमंत्रण पर 8 जुलाई 2024 को रूस का दो दिवसीय दौरा किया था.

यूक्रेन ने रूस पर लगाए गंभीर आरोप

रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है. हालात ऐसे हैं कि ना तो रूस पीछे हटने को तैयार है और ना ही यूक्रेन घुटने टेकने को रजामंद है. हाल ही में यूक्रेन के एक युद्धबंदी सैनिक की पत्नी ने पुतिन की सेना पर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे. लारिसा सालेवा नाम की यूक्रेन के एक युद्धबंदी सैनिक की पत्नी ने रूस पर मृत सैनिकों के अंग चुराकर उन्हें बेचने का आरोप लगाया है. 

Advertisement

फ्रीडम टू डिफेंडर्स ऑफ मारियूपोल ग्रुप की प्रमुख लारिसा का दावा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना ने जिन यूक्रेनी सैनिकों की डेड बॉडी लौटाई हैं, उनके कई ऑर्गन गायब हैं. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक रूस ने इन आरोपों से इनकार करते हुए इसे षडयंत्र बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement