Advertisement

PM मोदी ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी जिल को भेंट की पशमीना शॉल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन को एंटीक सिल्वर हैंड-एंग्रेव्ड ट्रेन मॉडल भेंट किया, जो महाराष्ट्र के कारीगरों द्वारा बनाई गई है. यह मॉडल 92.5% सिल्वर से बना है और भारतीय रेलवे के इतिहास को दर्शाते हुए दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर फोकस करता है.

पीएम मोदी ने जो बाइडेन को दिए गिफ्ट्स पीएम मोदी ने जो बाइडेन को दिए गिफ्ट्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने QUAD समिट में शिरकत करने के साथ-साथ राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी खास मुलाकात की. द्विपक्षीय मुलाकात में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन को कई अनमोल गिफ्ट्स भी दिए. इनमें एक एंटीक सिल्वर हैंड-एंग्रेव्ड ट्रेन मॉडल भी शामिल है. यह खास इसलिए भी है क्योंकि ये उपहार भारत की शिल्प कला की मिसाल पेश करती है. पीएम ने सांसकृतिक रूप से जम्मू कश्मीर में इस्तेमाल किए जाने वाले पशमिना शॉल भी अमेरिकी राष्ट्रपति को भेंट किया है.

Advertisement

एंटीक सिल्वर हैंड-एंग्रेव्ड ट्रेन मॉडल को महाराष्ट्र के कुशल कारीगरों द्वारा तैयार किया गया था. महाराष्ट्र का सिल्वर मेटलवर्किंग के क्षेत्र में अद्वितीय स्थान है. यह विंटेज मॉडल 92.5% सिल्वर से बना है और इसमें पारंपरिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है, जैसे कि एंग्रेविंग, रिपूसे (रिवर्स हथौड़ा मारकर डिजाइन बनाना), और एक मुश्किल फिलिग्री वर्क.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी दौरे पर PM मोदी की बड़ी उपलब्धि, 297 पुरावशेष और कलाकृतियों को वापस भारत लाएंगे

बाइडेन को गिफ्ट की "DELHI - DELAWARE" ट्रेन

इतना ही नहीं, यह मॉडल ट्रेन मॉडल भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों को भी दर्शाता है. इसमें मुख्य कैरिज के किनारे "DELHI - DELAWARE" और इंजन के किनारे "INDIAN RAILWAYS" को हिंदी और अंग्रेजी में अंकित किया गया है, ठीक उसी तरह जैसे भारतीय रेल की पैसेंजर ट्रेनों में लिखा होता है.

Advertisement

इस शिल्पकारी ने न सिर्फ कारीगरों की अद्वितीय शिल्प-कौशल को दुनिया के सामने पेश किया है, बल्कि भारतीय रेलवे के लंबे इतिहास और इसके वैश्विक प्रभावों पर दर्शाता है. भारतीय रेलवे सिस्टम अपने बड़े नेटवर्क और डायवर्स ट्रेनों के साथ, भारतीय संस्कृति और टेक डेवलपमेंट का  प्रतीक है. मसलन, यह सिर्फ एक वस्तु  नहीं, बल्कि संस्कृति और इतिहास का समागम है. इस मौके पर राष्ट्रपति बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी की इस अनूठी भेंट की सराहना की और इस ट्रेन मॉडल को भारत-अमेरिका संबंधों की दिशा में एक अहम प्रतीक माना.

यह भी पढ़ें: 'भारत का विजन है- वन अर्थ, वन हेल्थ', कैंसर मूनशॉट इवेंट में बोले PM मोदी, किया मदद का ऐलान

जिल बाइडेन के लिए भेंट की पशमीना शॉल

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन को पश्मीना शॉल भी गिफ्ट किया है. इस शॉल को खास तरीके से तैयार किया गया था. पश्मीना शॉल पेपर माचे बॉक्स में अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के लिए गिफ्ट है. असाधारण गुणवत्ता और अद्वितीय सुंदरता वाली पश्मीना शॉल जम्मू और कश्मीर से आती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement