Advertisement

वनतारा, गिर सफारी पार्क और सोमनाथ मंदिर... PM मोदी आज से 3 दिन गुजरात दौरे पर रहेंगे

प्रधानमंत्री बनने के बाद सासन और सफारी का यह पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम होगा. गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने सासन को विश्व के बड़े पर्यटन स्थलों में जगह दिलाई थी.

PM नरेंद्र मोदी PM नरेंद्र मोदी
ब्रिजेश दोशी
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज शाम से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे. इस दौरान उनका कोई पब्लिक कार्यक्रम नहीं है, यह दौरा सिर्फ सौराष्ट्र तक सीमित रहेगा और प्रधानमंत्री तीन दिन में तीन जिलों का भ्रमण करेंगे. पीएम मोदी का यह दौरा वर्ल्ड वाईल्डलाईफ डे को ध्यान में रखते हुए हो रहा है.

नरेंद्र मोदी सबसे पहले वनतारा जाएंगे, दूसरे दिन गिर सफारी पार्क में सफारी करेंगे और राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद वे सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. 

Advertisement

वनतारा क्या है?

आज यानी शनिवार रात 8 बजे पीएम मोदी जामनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहीं ठहरेंगे. रविवार की सुबह वे जामनगर से रिलायंस इन्डस्ट्रीज पहुंचेंगे. रिलांयस फाउन्डेशन के पशु बचाव केंद्र वनतारा जाएंगे. दो दिन पहले ही अनंत अंबानी के वनतारा को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्राणी मित्र पुरस्कार मिला है. वनतारा पशुओं की आजीवन देखभाल, पुनर्वास और इलाज के लिए काम करता है. यह 3 हजार एकड़ में फैला है, जहां पर 240 से ज्यादा बचाए गए हाथी हैं. वनतारा की पहचान उसकी विश्व स्तरीय पशु चिकित्सा की वजह से बनी है. वनतारा में पशुओं के लिए विश्व स्तरीय हेल्थकेयर, अस्पताल, रिसर्च और एकेडमिक सेंटर हैं.

यह भी पढ़ें: 'पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात सबसे सफल द्विपक्षीय वार्ता', बोले अमेरिकी एक्सपर्ट

वनतारा से पीएम मोदी जूनागढ़ के सासन पहुंचेंगे, जहां सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. वहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे और 3 मार्च को सुबह गिर नेशनल पार्क में सफारी करेंगे. एशियाई शेरों के लिए एकमात्र घर सासन गिर में सुबह 6 बजे से सफारी शुरु होती है और पीएम मोदी एशियाई शेरों की सफारी करेंगे. 

Advertisement

प्रधानमंत्री बनने के बाद सासन और सफारी का यह मोदी का पहला कार्यक्रम होगा. गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने सासन को विश्व के बड़े पर्यटन स्थलों में जगह दिलाई थी. सफारी के बाद सुबह 10 बजे सासन के सिंह सदन में वन्य जीव बोर्ड की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कुल 47 सदस्य हैं. इनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, एनजीओ, वन सचिव आदि शामिल हैं, जिसके बाद दोपहर 12 बजे सोमनाथ मंदिर पहुंचेंगे. वहां पर दर्शन करने के बाद पीएम मोदी राजकोट से दोपहर 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement