Advertisement

हरियाणा के रेवाड़ी में UAE और कतर दौरे को लेकर क्या बोले PM मोदी?

पीएम मोदी ने हरियाणा के रेवाड़ी में कहा कि आज यूएई और कतर भारत का बेइंतहा सम्मान करते हैं. यह सिर्फ मेरा सम्मान नहीं है बल्कि हमारे देश और हर भारतीय का सम्मान है.

प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी पहुंचे. उन्होंने यहां देश के 22वें ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) का शिलान्यास किया. इसके साथ ही  इसके साथ करोड़ों रुपयो की पांच परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया. वह यहां अपने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और कतर के दौरे का भी जिक्र करने से नहीं चूके.

पीएम मोदी ने कहा कि आज यूएई और कतर भारत का बेइंतहा सम्मान करते हैं. यह सिर्फ मेरा सम्मान नहीं है बल्कि हमारे देश और हर भारतीय का सम्मान है. पीएम मोदी ने कहा कि 10 सालों में भारत 11वें स्थान से ऊपर उठ कर 5वें स्थान की आर्थिक महाशक्ति बना ये भी आपके आशीर्वाद से हुआ है. अब मुझे अपने तीसरे कार्यकाल में आने वाले सालों में भारत को दुनिया कि तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए.

Advertisement

बता दें कि यूएई की राजधानी अबू धाबी में 14 फरवरी को पहले हिंदू मंदिर का पीएम मोदी ने उद्गटान किया था. इस दौरान उन्होंने मंदिर के निर्माण के लिए 27 एकड़ जमीन भारत को गिफ्ट करने के लिए यूएई के राष्ट्रपति का आभार भी जताया. 

वहीं, कतर ने पिछले साल भारत के आठ पूर्व नौसैनिकों को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई थी. इसके बाद भारत के हस्तक्षेप पर कतर ने इन भारतीयों की फांसी की सजा माफ कर दी थी और इन्हें भारत भेज दिया था. इसे मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है. 

देश को अयोध्या में चाहिए था राम मंदिर

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश अयोध्या में राम मंदिर चाहता था, यह एक वास्तविकता है. कांग्रेस ने कभी राम मंदिर नहीं चाहा क्योंकि उनके लिए भगवान राम काल्पनिक हैं. लेकिन आज वो भी जयश्रीराम बोल रहे हैं. कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का विरोध किया. लेकिन मैंने वादा किया मैं ये हटाकर रहूंगा. और आज यह इतिहास बन गया है.

Advertisement

हरियाणा का विकसित होना जरूरी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है. हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां आधुनिक सड़कें बनेंगी. हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा. हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे. थोड़ी देर पहले ही मुझे 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं हरियाणा को सौंपने का अवसर मिला है.प्रभु राम के आशीर्वाद ऐसे हैं कि आज कल मुझे हर स्थान पर ऐसे पवित्र काम से जुड़ने का अवसर मिल जाता है. ये राम जी की कृपा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement