Advertisement

PM मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. वहीं मुख्यमंत्रियों में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, असम के हिमंत बिस्वा सरमा, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, त्रिपुरा के माणिक साहा और अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू शामिल थे.

बीजेपी शासित राज्यों के सीएम संग पीएम मोदी की बैठक बीजेपी शासित राज्यों के सीएम संग पीएम मोदी की बैठक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:40 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. यह बैठक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सुशासन एजेंडे का हिस्सा थी, जिसमें मुख्यमंत्रियों ने कई कल्याणकारी योजनाओं के शासन और कार्यान्वयन में अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को शेयर किया है.

बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "आज बीजेपी के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ एक रचनात्मक बैठक हुई. हमने विकास को गति देने और अपने नागरिकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने बैठक के दौरान अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि भी साझा की."

Advertisement

बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. वहीं मुख्यमंत्रियों में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, असम के हिमंत बिस्वा सरमा, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, त्रिपुरा के माणिक साहा और अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू शामिल थे. बैठक में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उत्तर प्रदेश के उनके समकक्ष केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे.

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार सुबह देश की नई संसद का उद्घाटन किया था. इस दौरान उन्होंने संसद भवन में सेंगोल यानी राजदंड को भी स्थापित किया. तमिलनाडु के अधीनम संतों ने पूरे विधि-विधान के साथ अनुष्ठान कराया. प्रधानमंत्री मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी पूजा में बैठे थे. कार्यक्रम दो चरणों में हुआ. दूसरे चरण में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के संदेश को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण ने पढ़ा. उसके बाद लोकसभा स्पीकर ने अपनी बात रखी और फिर प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन से पहली बार संबोधित किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement