Advertisement

त्रिपुरा में पीएम मोदी का विशाल रोड शो और जनसभा, 2 लाख लोगों को मिले नए पक्के मकान

पीएम मोदी ने त्रिपुरा में 2 लाख लोगों को नए घर सौंपे. त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में  कहा, आज 2 लाख से ज्यादा गरीब परिवार घर में प्रवेश कर रहे हैं और उनमें से ज्यादातर त्रिपुरा की मेरी बहनों के हैं. पीएम मोदी ने कहा, बीते 5 सालों में आपने स्वच्छता को जनआंदोलन बनाया है.

पीएम मोदी का रोड शो पीएम मोदी का रोड शो
aajtak.in
  • अगरतला,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

रविवार को प्रधानमंत्री नॉर्थ ईस्ट दौरे पर रहे. सुबह उन्होंने मेघालय में जनता को संबोधित किया तो वहीं त्रिपुरा में भी उन्होंने कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने यहां 4,350 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस संबोधन से पहले पीएम मोदी ने रोड शो भी किया. पीएम मोदी ने त्रिपुरा के अगरतला में कहा, यहां स्वच्छता से जुड़ा आपने बहुत बड़ा अभियान चलाया है. बीते 5 सालों में आपने स्वच्छता को जनआंदोलन बनाया है. इसी का परिणाम है कि इस बार त्रिपुरा छोटे राज्यों में देश का सबसे स्वच्छ राज्य बनकर उभरा है.

Advertisement

पीएम मोदी ने त्रिपुरा में 2 लाख लोगों को नए घर सौंपे. त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में  कहा, आज 2 लाख से ज्यादा गरीब परिवार घर में प्रवेश कर रहे हैं और उनमें से ज्यादातर त्रिपुरा की मेरी बहनों के हैं. मैं त्रिपुरा की अपनी सभी बहनों को नए पक्के मकानों का गौरवान्वित मालिक बनने पर बधाई देता हूं. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, पिछले 8 साल में नॉर्थ ईस्ट सेक्टर में कई नेशनल हाईवे बने हैं. कई ग्रामीण क्षेत्र सड़कों से भी जुड़े हैं.

पीएम को देखने के लिए उमड़ी भीड़

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं यहां तक आ रहा था तो कई लोग रास्ते में मिल रहे थे. मैं उन सभी को भी अपनी शुभकामनाएं देता हूं जो हवाई अड्डे से इस स्थान तक के रास्ते में खड़े होकर मुझ पर अपना प्यार बरसा रहे थे. पीएम ने कहा, यह मेरे लिए खुशी की बात है क्योंकि यहां जमा हुई दस गुना भीड़ ने मुझे हवाईअड्डे से रास्ते में आशीर्वाद दिया.

Advertisement

'लोकल बनेगा ग्लोबल'

पीएम मोदी ने त्रिपुरा की जनता से कहा, डबल इंजन सरकार की कोशिश है कि त्रिपुरा के छोटे किसानों, छोटे उद्यमियों उनको सबसे बेहतर मौके मिले. यहां का लोकल कैसे ग्लोबल बने, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. आज त्रिपुरा का पाइनएप्पल (Pineapple) विदेशों तक पहुंच रहा है. 

'पहले सिर्फ 2 कारणों से होती ही त्रिपुरा की चर्चा'

पीएम मोदी ने कहा डबल इंजन सरकार सिर्फ फिजिकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही नहीं, बल्कि सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बल दे रही है. साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा कि डबल इंजन सरकार बनने से पहले तक सिर्फ 2 बार त्रिपुरा की, नॉर्थ ईस्ट की चर्चा होती थी. एक जब चुनाव होते थे और दूसरा जब हिंसा या कोई घटना होती थी. आज त्रिपुरा की चर्चा इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए होती है. अब वक्त बदल गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement