Advertisement

ऑस्ट्रिया में PM मोदी ने दोहराया शांति संदेश, चांसलर बोले- रूस-यूक्रेन शांति प्रक्रिया में भारत का रोल अहम

पीएम मोदी ने कहा कि आज मेरे और चांसलर नेहमर के बीच बहुत सार्थक बातचीत हुई. हमने आपसी सहयोग को और मजबूत करने के लिए नई संभावनाओं की पहचान की है. हमने निर्णय लिया है कि संबंधों को स्ट्रैटेजिक दिशा प्रदान की जाएगी. हम दोनों आतंकवाद की कठोर निंदा करते हैं. हम सहमत हैं कि ये किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है. इसको किसी तरह भी न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता.

ऑस्ट्रिया के दौरे पर पीएम मोदी (फोटो: PTI) ऑस्ट्रिया के दौरे पर पीएम मोदी (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय ऑस्ट्रिया के एक दिन के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत-ऑस्ट्रिया का संयुक्त घोषणापत्र जारी किया. उन्होंने कहा कि मेरी ये यात्रा विशेष और ऐतिहासिक है. हमने दशकों के सहयोग का खाका तैयार किया है. 

पीएम मोदी ने कहा कि आज मेरे और चांसलर नेहमर के बीच बहुत सार्थक बातचीत हुई. हमने आपसी सहयोग को और मजबूत करने के लिए नई संभावनाओं की पहचान की है. हमने निर्णय लिया है कि संबंधों को रणनीतिक दिशा प्रदान की जाएगी. हम दोनों आतंकवाद की कठोर निंदा करते हैं. हम सहमत हैं कि ये किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है. इसको किसी तरह भी न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता.

Advertisement

'यह युद्ध का समय नहीं है'

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने और चांसलर नेहमर ने विश्व में चल रहे विवादों, चाहे यूक्रेन में संघर्ष हो या पश्चिम एशिया की स्थिति, सभी पर विस्तार से बात की है. मैंने पहले भी कहा है कि यह युद्ध का समय नहीं है. हमने दुनिया में चल रहे विवादों पर बात की. हमने यूक्रेन पर भी बात की है. हमने शांति और स्थिरता के लिए बात की है. हम शांति के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. क्लाइमेंट और आतंकवाद भी अहम मुद्दा है.

रूस से ऑस्ट्रिया पहुंचे पीएम मोदी

रूस की यात्रा खत्म कर सीधे यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां भी भव्य स्वागत हुआ. यूरोपीय देश में प्रधानमंत्री का रेड कार्पेट के साथ वेलकम किया गया. ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग खुद पीएम मोदी की अगवानी करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे.

Advertisement

पीएम मोदी का स्वागत करने के बाद अलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने ट्वीट कर कहा,'भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑस्ट्रिया की ऐतिहासिक यात्रा पर हार्दिक स्वागत है. हमारे राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ है. हमारे देशों के बीच साझेदारी वैश्विक सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि के लिए संयुक्त प्रतिबद्धता पर आधारित है.'

रूस-यूक्रेन शांति प्रक्रिया में भारत की भूमिका काफी महत्वपूर्ण

ऑस्ट्रियाई चांसलर नेहमर और पीएम मोदी ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए साझा वैश्विक प्रयासों का आह्वान किया. उन्होंने स्विट्जरलैंड शांति शिखर सम्मेलन में जॉइंट वेस्ट-ग्लोबल साउथ स्ट्रेटेजी की वकालत की. ऑस्ट्रियाई चांसलर ने कहा कि भारत एक प्रभावशाली देश है, जिसकी रूस-यूक्रेन शांति प्रक्रिया में काफी महत्वपूर्ण भूमिका है.

नेहमर ने कहा कि ऑस्ट्रिया यूक्रेन युद्ध वार्ता को आसान बनाने के लिए तैयार है. पीएम मोदी और चांसलर नेहमर ने शांति प्रयासों में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला. यूक्रेन संघर्ष के बीच ऑस्ट्रिया और भारत ने शांति तलाशने में सहयोग का वादा किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement