Advertisement

'आईटी और टेक्नोलॉजी का हब बनेगा आंध्र प्रदेश', विशाखापट्टनम में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपने जो भव्य स्वागत और सम्मान दिया है, जिस तरह से लोगों ने पूरी यात्रा के दौरान आशीर्वाद दिया, वो दिल को छू लेने वाला था.' पीएम मोदी ने कहा, 'भविष्य में विशाखापट्टनम दुनिया के उन कुछ शहरों में से एक होगा, जहां बड़े पैमाने पर ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन सुविधाएं स्थापित की जाएंगी. यह ग्रीन हाइड्रोजन हब रोजगार के कई अवसर पैदा करेगा.'

आंध्र प्रदेश के दौरे पर पीएम मोदी (फोटो: PTI) आंध्र प्रदेश के दौरे पर पीएम मोदी (फोटो: PTI)
अपूर्वा जयचंद्रन
  • विशाखापट्टनम,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने विशाखापट्टनम में एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, 'आप सभी के आशीर्वाद से, 60 साल के अंतराल के बाद, देश में तीसरी बार कोई सरकार चुनी गई है और सरकार बनने के बाद ये मेरा पहला आधिकारिक कार्यक्रम है.'

'रोजगार के कई अवसर पैदा करेगा ग्रीन हाइड्रोजन हब'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'आपने जो भव्य स्वागत और सम्मान दिया है, जिस तरह से लोगों ने पूरी यात्रा के दौरान आशीर्वाद दिया, वो दिल को छू लेने वाला था.' पीएम मोदी ने कहा, 'भविष्य में विशाखापट्टनम दुनिया के उन कुछ शहरों में से एक होगा, जहां बड़े पैमाने पर ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन सुविधाएं स्थापित की जाएंगी. यह ग्रीन हाइड्रोजन हब रोजगार के कई अवसर पैदा करेगा.'

उन्होंने कहा, 'इसके अलावा, यह आंध्र प्रदेश में एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम विकसित करने में मदद करेगा. मुझे नक्कापल्ली में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखने का भी अवसर मिला. आंध्र प्रदेश देश के उन तीन राज्यों में से एक है, जहां इस तरह के पार्क बनाए जा रहे हैं.'

'ग्रीन हाइड्रोजन के इस्तेमाल में निभानी होगी अग्रणी भूमिका'

पीएम मोदी ने कहा, 'आंध्र प्रदेश अपनी इनोवेटिव स्पिरिट के कारण आईटी और टेक्नोलॉजी का एक प्रमुख केंद्र है. अब समय आ गया है कि आंध्र प्रदेश नई और भविष्य की टेक्नोलॉजी का केंद्र बने. हमें उभरती हुई टेक्नोलॉजी, जैसे ग्रीन हाइड्रोजन के इस्तेमाल में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए, जो भविष्य का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है.'

Advertisement

इस दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी सभी वैश्विक नेताओं से कहीं ऊपर हैं. वह अब सिर्फ भारतीय नेता नहीं हैं, बल्कि वह एक वैश्विक नेता हैं.'

पीएम ने रखी नए प्रोजेक्ट्स की आधारशिला

प्रधानमंत्री ने वर्चुअल तौर पर कृष्णापटनम औद्योगिक हब का शुभारंभ किया. यह 1,518 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है, जो पहले चरण में 2,500 एकड़ भूमि पर बनेगा. इससे 50 हजार लोगों के लिए रोजगार के मौके पैदा होने की उम्मीद है.

नरेंद्र मोदी ने नक्कापल्ली में 1,877 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बल्क ड्रग पार्क की भी वर्चुअली आधारशिला रखी. 11,542 करोड़ रुपये के निवेश से 2,002 एकड़ लैंड पर बनने वाले बल्क ड्रग पार्क से 54 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement