Advertisement

PM मोदी कोलकाता में 6 मार्च को भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा का करेंगे उद्घाटन, जानें- क्या है खासियत

कोलकाता मेट्रो के हावड़ा मैदान- एस्प्लेनेड मेट्रो टनल भारत में किसी भी नदी के नीचे बनी पहली सुरंग है. इसके साथ ही हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है. ये मेट्रो हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच दौड़ेगी.

PM मोदी 6 मार्च को भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे PM मोदी 6 मार्च को भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे
राजेश साहा/अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे. पीएम मोदी कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो टनल का उद्घाटन करेंगे. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक ये मेट्रो हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच दौड़ेगी. इसके साथ ही पीएम मोदी कोलकाता में करोड़ों रुपये की कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 

PM मोदी कोलकाता मेट्रो के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड मेट्रो सेक्शन, कवि सुभाष स्टेशन-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेक्शन और तारातला-माझेरहाट मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि अंडरवाटर मेट्रो टनल हुगली नदी के तल से 32 मीटर नीचे चलेगी. इससे लोगों के आने-जाने का समय कम होगा. यह सेक्टर V से हावड़ा तक चलेगी. हुगली के नीचे चलने वाली देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल नदी और हावड़ा को कोलकाता शहर से कनेक्ट करेगी. 

Advertisement

माजेरहाट मेट्रो स्टेशन की ये है खासियत

कोलकाता मेट्रो के हावड़ा मैदान- एस्प्लेनेड मेट्रो टनल भारत में किसी भी नदी के नीचे बनी पहली सुरंग है. इसके साथ ही हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है. इसके अलावा, माजेरहाट मेट्रो स्टेशन (तारताला - माजेरहाट मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन भी होगा) भी इंजीनियरिंग का अनोखा चमत्कार है. यह रेलवे ट्रैक, प्लेटफार्मों के ठीक ऊपर बनाया गया एकमात्र मेट्रो स्टेशन है. 

'लंबे समय का सपना साकार होगा'

कोलकाता मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने आजतक को बताया कि यह कोलकाता के लोगों के लिए पीएम मोदी की ओर से एक गिफ्ट है. इस उद्घाटन के साथ एक लंबे समय का सपना साकार होने जा रहा है.

ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के लिए बनाई अंडरवाटर सुरंग

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि कोलकाता मेट्रो पर काम 1970 के दशक में शुरू हुआ था, लेकिन मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में हुई प्रगति उससे पहले के 40 वर्षों की तुलना में कहीं अधिक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का ध्यान बुनियादी ढांचा तैयार करने और देश के लिए नींव तैयार करने पर है, जो 2047 तक एक विकसित राष्ट्र होगा. कोलकाता मेट्रो का काम कई चरणों में आगे बढ़ा. मौजूदा चरण में शहर के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के लिए नदी के नीचे सुरंग बनाई गई है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement