Advertisement

चेन्नई में PM मोदी ने किया 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' का उद्घाटन, 5500 एथलीट दिखाएंगे दमखम

पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु एक ऐसी धरती है, जिसने कई चैंपियन पैदा किए हैं. मुझे यकीन है कि तमिलनाडु आपको और भी अधिक प्रेरित करेगा. तमिलनाडु और उसके शहरों से आपको जो अनुभव मिलेगा, उसे आप कभी नहीं भूलेंगे.

PM मोदी ने  'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' का उद्घाटन किया PM मोदी ने 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' का उद्घाटन किया
शिल्पा नायर
  • चेन्नई,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चेन्नई में 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार देश में 2029 यूथ ओलंपिक और 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए प्रयास कर रही है. पीएम ने कहा कि तमिलनाडु का आतिथ्य आपका दिल जीत लेगा. खेलो इंडिया गेम्स निश्चित रूप से खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा. उन्हें जीवनभर चलने वाली नई दोस्ती बनाने में भी मदद करेगा.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु एक ऐसी धरती है, जिसने कई चैंपियन पैदा किए हैं. मुझे यकीन है कि तमिलनाडु आपको और भी अधिक प्रेरित करेगा. तमिलनाडु और उसके शहरों से आपको जो अनुभव मिलेगा, उसे आप कभी नहीं भूलेंगे. पीएम ने कहा कि आज हम आपके खेल में आने का इंतजार नहीं कर रहे हैं. हम खेलों को आप तक पहुंचा रहे हैं. हम 2029 यूथ ओलंपिक और 2036 ओलंपिक भारत में लाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं. मैं 2023 खेलो इंडिया गेम्स की शुरुआत की घोषणा करता हूं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 19-31 जनवरी तक चलने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 26 गेम्स खेले जाएंगे. इसमें 5,500 एथलीट भाग लेंगे. इस आयोजन का लक्ष्य 2022 में आयोजित 44वें चेन्नई शतरंज ओलंपियाड की सफलता को दोहराना है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां एकत्र हुए मेरे युवा मित्र एक युवा भारत और नए भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. आपकी ऊर्जा और उत्साह हमारे देश को खेल की दुनिया में नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है. मैं सभी एथलीटों और खेल प्रेमियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. आप सब मिलकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना का प्रदर्शन कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement