Advertisement

'मेरा युवा भारत...' सरदार पटेल की जयंती पर लॉन्च होगा युवाओं का सबसे बड़ा संगठन, 'मन की बात' में PM मोदी ने किया ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती पर युवाओं के सबसे बड़ा संगठन बनाया जाएगा. यह संगठन, भारत के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के विभिन्न आयोजनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा. ये विकसित भारत के निर्माण में भारत की युवा शक्ति को एकजुट करने का एक अनोखा प्रयास है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ये एपिसोड ऐसे समय में हो रहा है जब पूरे देश में त्योहारों की उमंग है. इसके अलावा पीएम ने खादी महोत्सव के बारे में बताते हुए कहा कि एक बार फिर बिक्री ने अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.  

पीएम ने कहा, इस महीने की शुरुआत में गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई. यहां कनॉट प्लेस में एक ही खादी स्टोर में एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा. आपको एक और बात जानकार भी बहुत अच्छा लगेगा. 10 साल पहले देश में जहां खादी प्रोडक्ट्स की बिक्री बड़ी मुश्किल से 30 हजार करोड़ रुपये से भी कम की थी, अब ये बढ़कर सवा लाख करोड़ रुपये के आसपास पहुंच रही है. 

Advertisement

मोदी ने कहा, खादी की ब्रिक्री बढ़ने का मतलब है इसका फायदा शहर से लेकर गांव तक में अलग-अलग वर्गों तक पहुंचता है. इस बिक्री का लाभ हमारे बुनकर, हस्तशिल्प के कारीगर, किसान, आयुर्वेदिक पौधे लगाने वाले कुटीर उद्योग सबको मिल रहा है. यही वोकल फॉर लोकल अभियान की ताकत है. 

इस दौरान प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल अभियान में शामिल होने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए स्थानीय कलाकारों के उत्पाद खरीदने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘वोकल फॉर लोकल’ की ये भावना सिर्फ त्योहारों की खरीदारी तक के लिए ही सीमित नहीं है.  

पीएम ने कहा, लोकल प्रोडक्ट को खरीदते समय हमारे देश की शान UPI digital payment system से payment करने के आग्रही बनें, जीवन में आदत डालें. भारत को आत्मनिर्भर बनाइए, ‘Make in India’ ही चुनते जाइए, जिससे आपके साथ-साथ और भी करोड़ों देशवासियों की दीवाली शानदार बने, जानदार बने, रौशन बने, दिलचस्प बने.  

Advertisement

लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती को लेकर पीएम ने कहा, हम भारतवासी, उन्हें कई वजहों से याद करते हैं और श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं. सबसे बड़ी वजह है – देश की 580 से ज्यादा रियासतों को जोड़ने में उनकी अतुलनीय भूमिका. हम जानते हैं हर साल 31 अक्टूबर को गुजरात में Statue of Unity पर एकता दिवस से जुड़ा मुख्य समारोह होता है. इस बार इसके अलावा दिल्ली में कर्तव्य पथ पर एक बहुत ही विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहा है.  

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 31 अक्टूबर को ही देशभर में पिछले ढ़ाई साल से चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव का समापन होगा. आप सभी ने मिलकर इसे दुनिया में सबसे लंबे समय तक चलने वाले महोत्सव में से एक बना दिया. दो दिन बाद ही 31 अक्टूबर को एक बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है और वो भी सरदार साहब की जयंती के दिन. इस संगठन का नाम है- मेरा युवा भारत, यानी MYBharat. यह संगठन, भारत के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के विभिन्न आयोजनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा. ये विकसित भारत के निर्माण में भारत की युवा शक्ति को एकजुट करने का एक अनोखा प्रयास है. 

पीएम ने बताया कि मेरा युवा भारत की वेबसाइट भी शुरू होने वाली है. मैं युवाओं से आग्रह करूंगा कि आप सभी मेरे देश के नौजवान, MYBharat.gov.in पर रजिस्टर करेंगे और विभिन्न कार्यक्रम के लिए साइन अप करें. प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की. 

Advertisement

साहित्य को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा साहित्य, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को प्रगाढ़ करने के सबसे बेहतरीन माध्यमों में से एक है. मैं आपके साथ तमिलनाडु की गौरवशाली विरासत से जुड़े दो बहुत ही प्रेरक प्रयासों को साझा करना चाहता हूं. 

मुझे तमिल की प्रसिद्ध लेखिका बहन शिवशंकरी जी के बारे में जानने का अवसर मिला है. उन्होंने एक प्रोजेक्ट किया है- Knit India, Through  Literature इसका मतलब है- साहित्य से देश को एक धागे में पिरोना और जोड़ना. वे इस प्रोजेक्ट पर बीते 16 सालों से काम कर रही हैं. इसके जरिए उन्होंने 18 भारतीय भाषाणों में लिखे साहित्य का अनुवाद किया है.  

इसके अलावा कन्याकुमारी के थिरु ए.के. पेरुमल जी का काम भी बहुत प्रेरित करने वाला है. उन्होंने तमिलनाडु के ये जो स्टोरीटेलिंग ट्रेडिशन है उसको संरक्षित करने का सराहनीय काम किया है. वे इस मिशन में बीते 40 सालों से जुटे हैं. इसलिए वो तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में ट्रेवल करते हैं और फोल्क आर्ट फॉर्म्स को खोजकर अपनी बुक का हिस्सा बनाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने अबतक ऐसी करीब 100 पुस्तकें लिख डाली हैं.  

इसके अलावा पेरुमल जी का एक और पेशन है. तमिलनाडु के टेंपल कल्चर के बारे में रिसर्च करना उन्हें बहुत पसंद है. उन्होंने लेदर पपेट्स पर भी काफी रिसर्च की है, जिसका लाभ वहां के स्थानीय लोक कलाकारों को हो रहा है. भारत को अपनी संस्कृति को सुरक्षित करने वाले ऐसे हर प्रयास पर गर्व है, जो हमारी राष्ट्रीय एकता को मजबूती देने के साथ ही देश का नाम, देश का मान, सब कुछ बढ़ाए. 

Advertisement

प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' में घोषणा की, आने वाले 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा. उन्होंने कहा, भगवान बिरसा मुंडा हम सब के ह्रदय में बसे हैं. पीएम ने कहा, देश अपने आदिवासी समाज का कृतज्ञ है, जिन्होंने राष्ट्र के स्वाभिमान और उत्थान को हमेशा सर्वोपरि रखा है.  

वहीं गुरु गोविंद सिंह की पुण्यतिथि को लेकर कहा, हमारे गुजरात और राजस्थान के आदिवासी और वंचित समुदायों के जीवन में गोविंद गुरु जी का बहुत विशेष महत्व रहा है. गोविंद गुरु जी को भी मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.  

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, त्योहारों के इस मौसम में इस समय देश में Sports का भी परचम लहरा रहा है. पिछले दिनों Asian Games के बाद Para Asian Games में भी भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है. मेरी आप सब से भी प्रार्थना है आपके गांव में आपके गांव के अगल-बगल में ऐसे बच्चे जिन्होंने इस खेलकूद में हिस्सा लिया है या विजयी हुए हैं. आप सपरिवार उनके साथ जाइए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement